Delhi Chhath Puja Holiday: दिल्ली में 7 नवंबर छठ के दिन रहेगी सार्वजनिक छुट्टी, LG वीके सक्सेना के प्रस्ताव को CM आतिशी की मंजूरी
News online SM
Sachin Meena
7 नवंबर छठ के दिन सार्वजनिक छुट्टी रहेगी. राज्यपाल के प्रस्ताव को मंजूर करे हुए. दिल्ली सरकार की तरफ से एक पत्र भी जारी हुआ है. जिस पत्र में दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखते हुए कहा है, ‘छठ पूजा एनसीटी दिल्ली के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है.
इसी के अनुसार, दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर 2024 को ‘छठ पूजा’ के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है.”
दिल्ली में 7 नवंबर छठ के दिन रहेगी सार्वजनिक छुट्टी:
जानें LG ने अपने पत्र में क्या लिखा:
उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने अपने पत्र में लिखा था, “अगले कुछ दिनों में छठ पूजा आने वाली है। आस्था का यह महापर्व चार दिनों तक मनाया जाता है. तीसरा दिन, जब डूबते सूर्य को ‘अर्घ्य’ दिया जाता है—सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस वर्ष छठ पूजा के दौरान 7 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जो पहले से ही दिल्ली सरकार के प्रतिबंधित अवकाशों की सूची में शामिल है। मैं राज्य सरकार से 7 नवंबर को पूरे दिन की छुट्टी घोषित करने और इस संबंध में जरूरी फाइल को तुरंत आगे बढ़ाने का आग्रह करता हूं.”