New Rules: UPI पेमेंट, क्रेडिट कार्ड से ट्रेन टिकट तक…. 1 नवंबर से बदल गए कई नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

News online SM

Sachin Meena

कुछ न कुछ नियमों में बदलाव होता रहता है। इस बीच दिवाली के 1 नवंबर के बाद भी कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। इसमें बैंकिंग से लेकर एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम, पेट्रोल-डीजल से लेकर बिजली बिल पेमेंट जैसे कई नियम बदल रहे हैं।

ऐसे में लोगों को इन नियमों में के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। एक छोटी सी गलती पर तगड़ा चूना लग सकता है। इन सभी बदलावों का आप पर सीधा असर पड़ने वाला है। आइये जानते हैं कौन – कौन से नियम बदल रहे हैं।

 

LPG गैस सिलेंडर हो गया महंगा

 

हर महीने की तरह इस महीने भी LPG गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 62 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। इससे छोटे कारोबारियों पर असर पड़ता है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

 

2 – UPI Lite प्लेटफॉर्म में दो बड़े बदलाव

 

1 नवंबर 2024 से यूपीआई लाइट प्लेटफॉर्म में दो बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इससे UPI Lite यूजर्स ज्यादा पेमेंट कर पाएंगे। RBI ने इसकी ट्रांजेक्शन लिमिट भी बढ़ाई है। दूसरे बदलाव के तहत आपका UPI Lite बैलेंस एक तय सीमा से नीचे हो जाएगा। नए ऑटो टॉप-अप फीचर से UPI Lite में फिर से पैसे ऐड हो जाएंगे। इससे मैनुअल टॉप-अप की जरूरत खत्म हो जाएगी। जिससे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लाइट की मदद से बिना रूके पेमेंट किया जा सकेगा।

 

3 – मनी ट्रांसफर के नए नियम

 

RBI ने का था कि डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर के लिए नए नियम 1 नवंबर 2024 से लागू हो जाएंगे। ताकि धोखाधड़ी के लिए बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोका जा सके। RBI ने अपने सर्कुलर में कहा था कि बैंकिंग आउटलेट्स की उपलब्धता में काफी बढ़ोतरी हुई है। केवाईसी आवश्यकताओं को पूरा करने में आसानी हुई है। अब यूजर्स के पास मनी ट्रांसफर के लिए कई डिजिटल विकल्प हैं। हाल ही में मौजूदा फ्रेमवर्क में सुविधाजनक विभिन्न सेवाओं की समीक्षा की गई थी।

 

4 – क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव

 

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने 1 नवंबर से बड़ा बदलाव कर दिया है। यह क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी बिल पेमेंट्स और फाइनेंस चार्जेस से जुड़े हुए नियम हैं। 1 नवंबर से अन-सिक्यॉर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75 फाइनेंस चार्ज देना होगा। इसके अलावा बिजली, पानी, एलपीजी गैस समेत अन्य यूटिलिटी सर्विसेज में 50,000 रुपये से अधिक पेमेंट पर 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज लगा दिया है।

 

5 – ट्रेन टिकटों में बदलाव

 

1 नवंबर से ट्रेन टिकट बुक करने के नियम बदल गए हैं। अब ट्रेन टिकट को पहले की तरह 120 दिन पहले नहीं, बल्कि सिर्फ 60 दिन पहले ही बुक कर पाएंगे। इंडियन रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में ये बदलाव यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *