दिल्ली नगर निगम के महापौर और उप महापौर का चुनाव 14 नवंबर को होगा
News online SM
Sachin Meena
दिल्ली नगर निगम के महापौर और उप महापौर का चुनाव 14 नवंबर को होगा
राजधानी दिल्ली के नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। दिल्ली नगर निगम के महापौर और उप महापौर का चुनाव गुरुवार 14 नवंबर को होगा। इससे पहले हंगामे के कारण महापौर और उप महापौर का चुनाव नहीं हो पाया था।
आम आदमी पार्टी और बीजेपी के उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिए थे. AAP की ओर से महेश खिची को मेयर और रविंदर भारद्वाज को डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, बीजेपी की तरफ से किशन लाल को मेयर और नीता बिष्ट को डिप्टी मेयर के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा गया है.
विधानसभा चुनाव से पहले ‘सेमीफाइनल’
दिल्ली का मेयर चुनाव विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले होने जा रहा है, इसलिए यह चुनाव AAP और बीजेपी दोनों के लिए सेमीफाइनल की तरह माना जा रहा है. इससे पहले सितंबर में एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के अंतिम (18वें) सदस्य का चुनाव हुआ था, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी सुंदर सिंह की जीत हुई थी. उस चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन इस बार का मेयर चुनाव दोनों पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.