दिल्लीवासियों को मिली बसों की सौगात, परिवहन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

News online SM

Sachin Meena

दिल्ली सरकार यात्रियों की सुविधाएं देने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। मंगलवार को दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने नई बसों की सौगात दी है। उन्होंने नए रूट 783EXT पर बसों को हरी झंडी दिखाई।

परिवहन विभाग के मुताबिक, नया बस रूट 783EXT केंद्रीय सचिवालय से दादा देव मंदिर तक चलेगा, जो 23.5 किलोमीटर के भीतर प्रमुख क्षेत्रों को कवर करेगा। ये रूट 783EXT के शुरू होने से लोगों के लिए स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और ऑफिस जैसे महत्वपूर्ण स्थानों तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

 

इस अवसर पर परविहन मंत्री कैलश गहलोत ने कहा कि पालम के लोगों के लिए बस की Connectivity सपने से कम नहीं था, लेकिन हमारी सरकार ने उनके सपनों को साकार कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *