दिल्ली में खुले में आग जलाने पर लगेगी पाबंदी; नाइट ड्यूटी करने वालों को मिलेंगे हीटर, AAP सरकार का ऐलान

News online

Sachin Meena

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण स्तर को लेकर संबंधित विभागों के साथ एक बैठक की। दिवाली के बाद दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है, जबकि कई इलाकों में प्रदूषण ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है।

गोपाल राय ने कहा कि उत्तर भारत के सभी राज्यों को एक साथ काम करना होगा। दिल्ली सरकार दिन-रात काम कर रही है।

 

मंगलवार को दिल्ली के कई इलाके में AQI 384 दर्ज किया गया। वहीं, SAFAR इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के कई स्थानों पर AQI 400 के पार पहुंच चुका था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।आज सुबह 8 बजे के आसपास, दिल्ली के मुंडका में AQI 416, विवेक विहार में 424, अशोक विहार में 418, नई मोटी बाग में 414, आनंद विहार में 457, रोहिणी में 401 और द्वारका सेक्टर 8 में 404 दर्ज किया गया, जो कि खतरनाक श्रेणी में आता है।

 

गोपाल राय ने कहा कि इस बैठक में अभी तक प्रदूषण रोकने के लिए किये गए Actions की समीक्षा की गई और आने वाले दिनों में कैसे सक्रियता और सतर्कता से प्रदूषण पर लगाम लगाकर रखी जाए इस पर चर्चा की गई। जो लोग दिल्ली में Outdoor Night Duty करते हैं उन्हें Heater देने के लिए सभी विभागों और जिम्मेदार संस्थाओं को निर्देश दे दिये गए हैं। Anti Open Burning Campaign में हम यह पहल कर रहे हैं ताकि खुले में आग जलाने से होने वाले धुंए से बचा जा सके।

 

दिल्ली में Dust Pollution को कंट्रोल करने के लिए पहले से ही Campaign चल रहा है। अभी तक 7,927 Sites का निरीक्षण किया गया, जहां नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था वहां सख्त Action लिया गया है। Road Dust को कंट्रोल करने के लिए 68 Anti Smog Gun अलग अलग जगह लगाई गई हैं और 200 Mobile Anti Smog Gun अलग अलग विधानसभाओं में लगाई गई हैं। हमारा प्रयास है कि दिल्ली वालों के साथ मिलकर पूरी सक्रियता से प्रदूषण के खिलाफ अभियान को तेज़ करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *