निगम की बैठक में अधिकारी नदारद, चेयरमैन बेबस
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के अधीन आने वाले शाहदरा साउथ जोन की बैठक निगम में काबिज उच्च अधिकारियों की अनदेखी और अनुपस्थिति की भेंट चढ़ गई।
👇🏿You Tube Link
ज्ञात हो कि बीते 2 वर्षों से एमसीडी के जोनों में निगम अधिकारी अपने ढंग से मनमानी कर रहे थे। जिस कारण निगम पार्षद भी खासे नजर आ रहे थे, लेकिन अब सभी 12 जोनों में वार्ड कमेटी का गठन हो चुका है, लेकिन निगम अधिकारी की उदासीनता कहीं ना कहीं अब भी जारी है।
शाहदरा साउथ जोन की बीती बैठक में निगम पार्षदों ने जनरल ब्रांच की मनमानी और भ्रष्टाचार को लेकर एक साथ आवाज उठाई थी फिर उसके बाद जोन के चेयरमैन संदीप कपूर की अगुवाई में पार्षदों के द्वारा उठाए गए प्रश्नों पर अगली बैठक में एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया था लेकिन चेयरमैन के आदेश का उच्च अधिकारियों पर कोई खास असर नहीं पड़ा और जोन के अधिकारी शुक्रवार यानी दूसरी मीटिंग में भी नदारद दिखे।
वही इस पूरे प्रकरण पर शाहदरा साउथ जोन के चेयरमैन संदीप कपूर ने कहा कि जोन में काबिज निगम अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकते उन्हें हर कीमत पर आयोजित जोनल मीटिंग पर उपस्थित होना पड़ेगा और पार्षदों की समस्याओं को दूर करना ही होगा।