दिल्ली के सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग बदली, जाम से निजात के लिए CM आतिशी का फैसला
News online SM
Sachin Meena
प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली के सरकारी दफ्तरों का समय बदल दिया गया है. सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार के दफ़्तरों का समय सुबह 10 से 6:30 कर दिया गया है. सीएम आतिशी ने कहा कि इस फैसले के बाद ट्रैफिक की समस्या से भी काफी हद तक निजात मिलेगी.
सीएम आतिशी ने एक्स पर दी जानकारी
सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली नगर निगम के दफ्तर सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक, केंद्र सरकार के दफ्तर सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक और दिल्ली सरकार के दफ्तर सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेंगे.”
60 एक्स्ट्रा चक्कर लगाएगी दिल्ली मेट्रो
बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए शुक्रवार (15 नवंबर) सुबह आठ बजे से GRAP का स्टेज तीन लागू कर दिया गया है. ऐसे में राजधानी में 106 अतिरिक्त क्लस्टर बसें संचालित होगी और मेट्रो ट्रेन 60 एक्स्ट्रा चक्कर लगाएगी. सीएम आतिशी की घोषणा से पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी जानकारी दी.
दिल्ली में इन गाड़ियों की एंट्री पर प्रतिबंध
राजधानी में लगातार दो दिन एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ श्रेणी में रही. शुक्रवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 411 जो ‘गंभीर’ श्रेणी में ही आता है. दिल्ली में ई-बस और सीएनजी से चलने वाली बस को छोड़कर अंतरराज्यीय बस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा बीएस 3 पेट्रोल, बीएस 4 डीजल चार पहिया वाहनों पर भी रोक लगाई गई है.
कृत्रिम बारिश पर विचार- गोपाल राय
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अगर एयर क्वालिटी और खराब होती है तो कृत्रिम बारिश जैसे उपायों पर भी विचार किया जा सकता है और वह इस बारे में केंद्र सरकार के साथ बात करेंगे. उन्होंने बताया कि ग्रैप के तीसरे चरण के उपायों के तहत दिल्ली में निर्माण और किसी भी तरह की तोड़फोड़ की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. राय ने कहा, ‘‘हम दिल्ली में ग्रैप-3 के तहत लागू उपायों को और अधिक प्रभावी बनाने पर काम कर रहे हैं.’’