निगम में काबिज आप पार्टी का कमाल आर्थिक सहायता के नाम पर मृतक परिवार को दी सेवानिवृत ग्रेजुएटी
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में काबिज आम आदमी पार्टी का एक और कारनामा सामने आया है।
👇You Tube Link
दिल्ली नगर निगम के अधीन आने वाले नजफगढ़ जोन के चेयरमैन अमित खड़खड़ी ने आप पार्टी की मेयर शैली ओबेरॉय और मटियामहल विधानसभा से विधायक गुलाब सिंह पर एक मृतक सफाई कर्मचारी और उनके आश्रित परिवार के साथ धोखा करने और घटिया राजनीति करने का खुलासा करते हुए कहा है कि पूर्व महापौर शैली ओबेरॉय व विधायक गुलाब सिंह यादव व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीते 13 नवम्बर को नजफगढ़ जोन में आकर उस दिवगंत सफाईकर्मी सुरेंद्र को जिसकी ड्यूटी के दौरान ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर मौत हो गई थी।
और उसकी वाहवाही लूटने के लिए दिवगत सुरेंद्र सुपुत्र करतार सिंह के परिवार के सभी सदस्यों को सहायता राशि 30,70,000 ये कहकर दी गई कि उनके आर्थिक कल्याण के लिए ये राशि दी जा रही है लेकिन ये, वो निगम की राशि है जो कि निगम में कार्यरत कर्मचारी को सेवानिवृत होने पर दी जाती है।
लेकिन दिवगंत सुरेंद्र सिंह को दी गई उक्त राशि देने के लिए आम आदमी पार्टी ने बड़े-बड़े होल्डिंग और न्यूज़ के माध्यम से दिल्ली वासियों को यह संदेश दिया और कहा कि आम आदमी पार्टी दिवगत सुरेंद्र सुपुत्र करतार सिंह के परिवार को सहायता राशि दी है।
शर्म की बात तो ये है कि तीस लाख सत्तर हजार की यह राशि अभी तक इनके अकाउंट में नहीं आई है।