Delhi NCR School Closed: अभी स्कूल नहीं जाना, कॉलेज भी रहेंगे बंद, दिल्ली-NCR में कब तक नहीं चलेंगी क्लासेस? जानें सभी अपडेट

News online SM

Sachin Meena

दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार खराब दर्ज की गई. गिरते वायु गुणवत्ता के बीच दिल्ली सरकार ने सख्त नियमों के साथ ग्रैप-4 लागू कर दिए गए हैं. ग्रैप-4 के नियम दिल्‍ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, के साथ-साथ मेरठ और हापुड़ में लागू होते हैं.

ग्रैप-4 के लागू होने के बाद इन शहरों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसलिए क्लासेस ऑनलाइन मोड में कर दी गई हैं. दिल्ली में प्रदूषण ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए हजार का आंकड़ा छू लिया था. प्रदूषण की वजह से स्कूलों, कॉलेजों और कई ऑफिसों में वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया गया. चलिए जानते हैं, ग्रैप-3 और ग्रैप-4 के तहत स्कूल कॉलेज किस-किस चरण में बंद किए गए.

 

इस साल दिल्ली में प्रदूषण दिवाली और छठ पूजा के बाद रिकॉर्ड दर्ज की गई. वायु गुणवत्ता इंडेक्स (एक्यूआई) ने 500 का आंकड़ा पार कर लिया था. हवा बेहत गंभीर स्थिति में पहुंच गई थी. सरकार ने तत्काल प्रभाव से शहर में ग्रैप-4 लागू किया. इससे पहले जैसे ही हवाओं की गुवणत्ता में गिरावट दर्ज की गई थी, सरकार ग्रैप-3 लगा चुकी थी. इसमें दिल्ली-एनसीआर में क्लास 5 तक के स्कूल बंद करने पड़े. साथ ही ग्रैप3 के नियम दिल्ली सहित गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में लागू हो गए. पड़ोसी राज्य के सरकार अपने विवेक से ग्रैप-3 या 4 के नियम को लागू कर सकते हैं.

 

सभी स्कूल बंद

जैसे जैसे दिल्ली की आबोहवा खराब होने लगी, हवा का स्तर गिरने लगा, वायु गुणवत्ता सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करने लगी, सरकार ने ग्रैप-4 लागू किया. इसके तहत कई कड़े प्रावधान लागू किए गए. ग्रैप-4 में दिल्ली-एनसीआर में 10वीं और 12वीं तक को छोड़कर सारे स्‍कूल बंद करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 10वीं और 12वीं तक के स्‍कूलों को भी बंद कर दिया गया. यह नियम दिल्ली समेत गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में लागू हुए. स्कूल 23 नवंबर तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं, प्रदूषण के स्तर में सुधार के बाद ही राज्य सरकार आगे की फैसला ले सकती है.

 

23 नवंबर तक ऑनलाइन क्लासेज

लगातार दिल्ली की हवा खराब होने के बाद न केवल एनसीआर के स्कूलों को बंद किया गया बल्कि कई कॉलेजों ने क्लास ऑनलाइन मोड में करने का फैसला लिया. खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए दिल्ली की अधिकतर कॉलेजों ने फिजिकल क्लासेस को बंद कर दिया. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बुधवार को फिजिकल क्लासेस बंद करते हुए 23 नवंबर तक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने की नोटिस जारी की. हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने कहा कि किसी की परीक्षा या कोई कॉलेज का काम है तो फिजिकल ही आना होगा. वहीं, जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई)और जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) भी 23 तक ऑनालइन क्लासेस कर दिया. 25 नवंबर सोमवार को सभी यूनिवर्सिटी फिजिकल क्लास के लिए ओपन हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *