शाहदरा साउथ जोन की बैठक में जनरल ब्रांच की अनियमिता बनी मुद्दा
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के अधीन आने वाले शाहदरा साउथ जोन की साप्ताहिक बैठक वीरवार को आयोजित की गई।
वहीं बैठक का एजेंडा जनरल ब्रांच और डेम्स विभाग से संबंधित रहा।
👇You Tube Link
बैठक की अध्यक्षता जोन के चेयरमैन संदीप कपूर ने की।
बैठक में मौजूद निगम पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अधिकारियों और चेयरमैन के समक्ष रखा।
इसके साथ ही लक्ष्मी नगर वार्ड की निगम पार्षद अलका राघव ने जनरल ब्रांच में दो प्राइवेट व्यक्तियों की आवाजाही और संलिप्तता पर प्रश्न उठाए और इसके साथ ही वार्ड में व्याप्त अतिक्रमण पर गहरी नाराजगी भी दिखाई।
यही नहीं जनरल ब्रांच पर आक्रोश जताते हुए प्रीत विहार वार्ड से पार्षद रमेश गर्ग ने भी फर्जी लाइसेंस इंस्पेक्टर् की कार्यशैली से अधिकारियों को अवगत कराया।
मयूर विहार फेस 1 से आप पार्टी की निगम पार्षद बीना बालगुहेर ने कोटला गांव मस्जिद के पास पड़े मलवे को जल्द से जल्द उठाने को कहा और साथ ही मयूर विहार पॉकेट 5 के फ्लैटों में बंदरों के उत्पात और आतंक को भी दूर करने को कहा।
कल्याणपुरी वार्ड से पार्षद बंटी गौतम ने निगम स्कूल के बाहर सड़क किनारे रोड ब्रेकर बनवाने की मांग रखी।
शंकरपुर वार्ड से पार्षद रामकिशोर शर्मा ने एमसीडी बूथ में शराब की अवैध बिक्री और गणेश कचौड़ी चौक पर अवैध मास की बिक्री पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की मांग की।
इसके साथ ही पांडव नगर वार्ड से पार्षद यशपाल ने जनरल ब्रांच के तत्कालीन AO और लाइसेंस इंस्पेक्टर्स की कार्यशैली से जुड़े कई मामलों को बैठक में प्रमुखता से उठाया।
वही अनारकली वार्ड से बीजेपी की पार्षद मीनाक्षी शर्मा ने जगतपुरी इलाके में रेडॉन शोरुम की सील का मामला पुरजोर तरीके से उठाया और कहा कि 24 घंटे की भीतर रेडॉन शोरुम की सील को कैसे डीसील कर दिया गया। इसके साथ ही मौजूदा अधिकारियों से पूछा कि एमसीडी एक्ट के तहत 24 घंटे की भीतर किसी प्रॉपर्टी को क्या डीसील किया जा सकता है।
आयोजित बैठक में निगम पार्षदों के द्वारा उठाई गई समस्याओं पर जोन के *चेयरमैन संदीप कपूर* ने कहा कि निगम की सत्ता में बैठी आप सरकार की गलत कार्यशैली का भुगतान चुने हुए पार्षद उठा रहा है।
एमसीडी के जोन की आर्थिक हालत इतनी बेकार है कि वर्तमान समय में मौजूदा वायु प्रदूषण में भी जोनल स्तर पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।
कपूर ने कहा कि उद्यान विभाग के पास एक रुपया भी निगम मुख्यालय की ओर से नहीं दिया जिसकी वजह से पार्कों की मौजूदा हरियाली को बचाना भी मुश्किल हो रहा है।
पार्कों में पानी की मोटर खराब है लेकिन उन्हें कैसे ठीक कराए समझ नहीं आ रहा है।
इस मामले को लेकर निगमायुक्त से भी बात की गई लेकिन उन्होंने भी सहायता करने से मना कर दिया।
इसके साथ ही चेयरमैन ने जनरल ब्रांच में नकली इंस्पेक्टर्स की शिकायत पर कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और शाहदरा साउथ जोन को दिल्ली का आदर्श जोन भी बनाया जाएगा।