जोन के अधिकारियों को चेयरमैन ने दिए निर्देश

 

न्यूज ऑनलाइन एसएम

सचिन मीणा

नई दिल्ली। केशवपुरम जोन की वार्ड समिति की बैठक योगेश वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें पार्षद डॉ. अमित नागपाल , किशन लाल, शिखा भारद्वाज , ज्योति अग्रवाल , मीनू गोयल, रेणु अग्रवाल एवं चित्रा विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

इस बैठक में सभी पार्षदों के एरिया की समस्याओं के निवारण हेतु अध्यक्ष योगेश वर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये कि सभी वॉर्डो में अवैध मीट की दुकानों के विरूद कार्रवाई की जाये।

पार्को में पानी के पंपों की समस्या का निवारण किया जाये। आवारा पशुओं पर नियंत्रण करने के निर्देश दिये।

सावर्जनिक शौचालयों को साफ़ सुथरा रखने के लिए नियमित निरीक्षण किया जाये जिसके लिये एक कमेटी बनाई जाए जिसमें सहायक आयुक्त, अधीक्षण अभियंता तथा सफ़ाई अधीक्षक को भी सम्मिलित किया जाए और निर्देश दिये कि एक सफ़ाई अभियान चलाये जिसमे कनिष्ठ अभियंता को नोडल ऑफिसर बनाया जाये जो नियमित रूप से एरिया में तथा शौचालयों का निरीक्षण कर के प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

 

अध्यक्ष योगेश बर्मा ने बताया कि हर पार्षद अतिक्रमण के पाँच पॉइंट्स बताये जिनमे प्राथमिकता के आधार पर एक्शन लिया जाये जिनके लिए नियमित अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जायेगा।

इन सभी अभियानों में तीव्रता लाने के निर्देश दिये। अंत में चेयरमैन योगेश वर्मा ने अगली बैठक से पहले सब मुद्दों की अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *