बड़े पैमाने पर न्यू अशोक नगर में हटाया अतिक्रमण
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिण क्षेत्र के सामान्य शाखा विभाग ने बुधवार को न्यू अशोक नगर में तीसरी बार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की।
शाहदरा दक्षिण क्षेत्र के उपायुक्त अंशुल सिरोही के आदेशानुसार और सहायक आयुक्त अश्विनी कुमार के नेतृत्व में न्यू अशोक नगर मैट्रो स्टेशन के आस पास अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
वहीं इस कार्यवाही में सामान्य शाखा विभाग की टीम के लाइसेंस निरीक्षक सुभाष चन्द शर्मा, कैश राम मीणा और स्वास्थ्य विभाग के पब्लिक हेल्थ इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने पुलिस बल के साथ मिलकर तीन दिनों में आठ ट्रक सामान्य जब्त करके निगम स्टोर में जमा करा दिया है। इसके साथ ही कार्यवाही में तीन अवैध खोके मौके पर ही बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त कर दिए गए।
अतिक्रमण की इस भव्य कार्यवाही पर उपायुक्त अंशुल सिरोही का कहना है कि इस तरह की कार्यवाही जोन के अंतर्गत आने वाले अन्य निगम वार्डो में भी की जायेगी।