शाहदरा साउथ जोन चेयरमैन ने मेयर से की मुलाकात
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। शाहदरा साउथ जोन के अनुभवी चेयरमैन संदीप कपूर ने वीरवार को जोन के अंतर्गत आने वाले संपूर्ण वार्ड की समस्याओं को लेकर दिल्ली के मेयर के साथ मुलाकात की।
समस्याओं में प्रमुख रूप से निगम के उद्यानों में मालियों की कम होती संख्या, मोटरों का कॉन्ट्रैक्ट ना होना और पार्कों के लिए जीरो बजट।
साथ ही आपको बताते चले कि चेयरमैन संदीप कपूर निगमायुक्त अश्वनी कुमार से भी पार्कों में पानी की मोटर्स के निदान के लिए पहले भी मिल चुके है।लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकल पाया। लेकिन आशा ये जताई जा रही है कि अगर मेयर महेश खींची अपने फंड से कुछ राशि शाहदरा साउथ जोन के पार्कों को देते है तो शायद उद्यान संबंधित समस्याओं का निपटारा हो सके।
इसके साथ-साथ ही चेयरमैन ने मेयर के समक्ष सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए नये वाहन और अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था की मांग को भी रखा है।
वहीं चेयरमैन कपूर ने विशेष रूप से पूर्वी दिल्ली में नई गौशाला की व्यवस्था करने के साथ साथ अन्य विषयों पर भी गहन चर्चा की।