UPI सर्वर हुआ डाउन, ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पा रहे यूजर्स

News online SM

Sachin Meena

देशभर में लोग UPI डाउन होने की वजह से परेशान हैं। लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए यूपीआई डाउन होने की शिकायत की। इसके अलावा, कई यूजर्स ने आउटेज डिटेक्ट करने वाली वेबसाइट Downdetector पर भी यूपीआई डाउन होने की जानकारी दी।

कुछ ही समय बाद NPCI ने X (Twitter) हैंडल के जरिए यूपीआई डाउन होने की बात कबूली और ऑफिशियल बयान जारी किया है।

X (Twitter) के जरिए कई लोगों ने Unified Payments Interface (UPI) डाउन होने की शिकायत की है। यूजर्स का कहना है कि वह विभिन्न UPI ऐप्स जैसे Google Pay, PhonePe, BHIM यहां तक की Paytm के जरिए ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं। यूजर्स बैंक के यूपीआई के जरिए भी पेमेंट करने में असक्षम हैं, जिसमें HDFC Bank, Bank Of Baroda, Bank of Maharashtra, State Bank of India (SBI), Kotak Mahindra Bank आदि शामिल हैं।

NPCI ने X (Twitter) के जरिए यूपीआई डाउन होने की समस्या को कबूला और बताया कि कुछ बैंक के इंटरनल इशू के कारण इस तरह की समस्या सामने आई है। NPCI सिस्टम बिल्कुल सही काम कर रहा है। साथ ही एनपीसीआई ने कहा कि वह उन बैंक के साथ इस समस्या को फिक्स करने पर काम कर रहे हैं।

जैसे कि हमने बताया कई यूजर्स ने आउटेज डिटेक्ट करने वाली वेबसाइट Downdetector पर भी UPI डाउन होने की शिकायत की है। Downdetector पर SBI, HDFC Bandk, UPI, Bank of baroda, Kotak, Google pay आदि ट्रेंड कर रहे हैं। 6 फरवरी रात 8 बजे तक 108 लोग UPI डाउन होने की शिकायत कर चुके हैं।

बता दें, हाल ही में RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) को उनकी कई सेवाएं बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश 29 फरवरी के बाद से लागू हो जाएगा। इसी बीच UPI सर्वर डाउन होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डिजिटल पेमेंट पर इन दिनों संकट के बादल छाए हुए है, ऐसे में हो सके तो घर से कैश लेकर चलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *