अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी

News Online SM

Sachin Meena

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. अरविंद केजरीवाल की मुसीबत कम ही नहीं हो रही. पहले ईडी का एक्शन और अब सीबीआई का शिकंजा कस गया है. दिल्ली शराब घोटाला केस में ईडी के बाद अब सीबीआई ने भी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है.

अरविंद केजरीवाल फिलहाल सीबीआई केस में 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं. इस बीच अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है और कहा कि उन्हें गिरफ्तार किया जाना एकदम गलत है.

 

दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट आज यानी मंगलवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुनवाई करेगा. अरविंद केजरीवाल ने यह याचिका सोमवार को दायर की थी. इसे हाईकोर्ट के जज जस्टिस नीना बंसल कृष्णा के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है. आज की सुनवाई से फिर तय होगा कि अरविंद केजरीवाल को आगे राहत मिलेगी या नहीं.

 

सीबीआई हिरासत को भी चुनौती

दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निचली अदालत के 26 जून के उस आदेश को भी चुनौती दी है, जिसके तहत उन्हें सीबीआई की तीन दिन की हिरासत में भेजा गया. निचली अदालत ने अरविंद केजरीवाल को 29 जून को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अरविंद केजरीवाल पर सीबीआई की तरह ईडी का भी एक्शन हो चुका है.

 

सीबीआई ने 26 जून को किया था गिरफ्तार

55 साल के अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धनशोधन के एक मामले में वहां न्यायिक हिरासत में थे. सीबीआई ने निचली अदालत के समक्ष दावा किया था कि आप प्रमुख ने जांच में सहयोग नहीं किया और जानबूझकर टालमटोल वाले जवाब दिए. संघीय एजेंसी ने यह भी आशंका जताई थी कि केजरीवाल गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *