वकील की चाकू से गोदकर हत्या

न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के थाना त्रिलोकपुरी में एक वकील की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. थाना मयूर विहार इलाके के त्रिलोकपुरी 20 ब्लॉक में बीती रात 24 जुलाई को विकास नाम के युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई।

👇YouTube Link

मृतक विकास की उम्र 34 वर्ष बताई जा रही है. वह पेशे से वकील थे. लगभग एक वर्ष पूर्व उनका विवाह हुआ था। पीड़ित परिवार का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले छिन्दर नाम के युवक से एक दिन पहले भी झगड़ा हुआ था. आज हमारे परिवार का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया।

बुधवार को रात में लगभग 9:00 बजे पड़ोस में रहने वाले छिन्दर नाम के युवक से मामूली कहासुनी हुई थी। इस दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि छिन्दर ने चार लोगों के साथ मिलकर चाकू से विकास पर जानलेवा हमला कर दिया।

पूर्वी दिल्ली की डीपीसी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि घायल अवस्था में विकास को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। जहां विकास की हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *