पुराने ड्रेनेज सिस्टम को बदला जाएगा : महापौर
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली को जलभराव मुक्त बनाने को लेकर दशकों पुराने ड्रेनेज सिस्टम को बदलने की तैयारी है। वार्ड के हिसाब से पुराने नालों की सूची तैयारी होगी।
👇YouTube Link
मेयर शैली ओबरॉय ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 500 करोड़ रुपये के फंड से नालों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली में 20-30 साल पुराना ड्रेनेज सिस्टम काम कर रहा है। इसे वर्षों से बदला नहीं गया है। यह पूरी तरह से खराब हो चुका है।
दिल्ली नगर निगम के अफसरों को खराब ड्रेनेज सिस्टम की सूची तैयार करने और उसको बदलने में आने वाले खर्च का अनुमान लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मेयर का 500 करोड़ रुपये की विवेकाधीन निधि का फंड होता है। इसके लिए अगर मेयर के फंड से भी पैसे देने की जरूरत पड़ी तो दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मॉनसून तक एमसीडी के अधिकारी और स्टाफ 24 घंटे काम करेंगे। पूरी दिल्ली में फुटपाथ और बंद पड़े नालों से अतिक्रमण हटाया जाएगा।