आईपीएस शशांक जायसवाल ने दी मानवता की मिशाल, सड़क पर पड़े घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। महिपालपुर बाईपास के पास गंभीर रूप से घायल एक बाइक सवार को सड़क पर पड़ा देख ट्रैफिक पुलिस में तैनात डीसीपी शशांक जायसवाल ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और उसके साथ ही उपचार में आए खर्च की भी पेशकश की।
You Tube Link
आपको बता दें की रंगपुर के रहने वाले अनिल कुमार दिल्ली जल बोर्ड में कार्यरत है। सोमवार रात 8:00 बजे महिपालपुर बाईपास से गुजर रहे थे तभी टायर के नीचे बजरी आने से उनकी बाइक फिसल गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही बेहोश हो गए। वहां खड़े लोग मूकदर्शक बनकर अनिल को देख रहे थे तभी पीछे से आईपीएस शशांक जायसवाल अपनी गाड़ी से उतरकर फरिश्ता बनकर आगे आए और उस घायल व्यक्ति को ऑटो में बिठाया और वह खुद भी ऑटो में बैठकर घायल को स्पाइनल इंजीनियरिंग सेंटर ले गए।
डॉक्टर ने उन्हें उपचार का खर्चा बताया तो शशांक जायसवाल ने खुद पूरा खर्च उठाने की जिम्मेदारी लेते हुए घायल का उपचार करने को कहा।
डॉक्टर ने बताया कि मरीज को समय पर उपचार नहीं मिलता तो उसकी जान भी जा सकती थी। वहीं बाइक सवार के होश में आने के बाद आईपीएस शशांक जायसवाल करीब 10:30 बजे वहां से चले गए।