Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Out: दो-दो मंजुलिका को देख उड़े फैन्स के होश, हॉरर-कॉमेडी ने जीता फैन्स का दिल
News online SM
Sachin Meena
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) के ट्रेलर लॉन्च का सभी को बेसब्री से इंतजार था। वहीं आज 9 अक्टूबर को मेकर्स ने जयपुर में ट्रेलर लॉन्च किया है।
बता दें कि इस ट्रेलर को देखते ही फैन्स की जमकर प्रतिक्रिया आ रही हैं। फैन्स का रिएक्शन देखकर लगता है कि ट्रेलर फैन्स को बेहद पंसद आया है।
मंजुलिका और रूह बाबा की होगी भिडंत
ट्रेलर में रूह बाबा और मंजुलिका के बीच जबरदस्त भिडंत देखने को मिल रही है। फैंस को भी फिल्म के ट्रेलर से कुछ ऐसी ही उम्मीद थी। स्मार्ट राइटिंग, कमाल के विजुअल्स और एक दिलचस्प कहानी इस ट्रेलर में देखने को मिल रही है। भूल भुलैया भारत की सबसे मशहूर हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक है। इसने हमेशा दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट करने के साथ उनके दिलों पर राज किया है।
बड़ी हिट साबित हुई थी भूल भुलैया 2
भूल भुलैया 2 एक बड़ी सफलता थी। जिसे कोरोना के बाद रिलीज़ किया गया था और इस फिल्म को देखने के लिए लंबे समय के बाद बड़ी संख्या में भीड़ सिनेमाघरों में वापस आते हुए देखी गई थी। फिल्म ने न सिर्फ लगभग 266 करोड़ रुपये की कमाई के साथ रिकॉर्ड बनाया था, बल्कि 2022 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई थी। वहीं एक बड़ी सफलता के बाद अब फिल्म का तीसरा पार्ट रिलीज होने को तैयार है।
फिल्म में नजर आएंगी विद्या बालन और ये नामी हसीनाएं
बता दें कि इस भूल भुलैया का जब दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था तब सभी को विद्या बालन की बेहद कमी खली थी। फैन्स का कहना था कि फिल्म काफी अच्छी थी बस विद्या बालन होतीं तो फिल्म और भी शानदार होती तो इस बार मेकर्स ने फैन्स के दिल की सुन फिल्म की स्टार कास्ट में तृप्ति डिमरी के साथ विद्या बालन का नाम भी जोड़ दिया है, लेकिन बता दें कि मेकर्स ने फैन्स को दीवाली बोनस भी दिया है।
जी हां, इस बार फिल्म में धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी नजर आने जा रही हैं जो फिल्म में अपनी एक्टिंग और डांस से चार चांद लगा देंगी। बता दें कि इस बार सिर्फ विद्या बालन ही नहीं बल्कि माधुरी भी मंजुलिका बनी हैं। इस बार कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है।
भूल भुलैया 3 का होगा इस फिल्म के साथ भारी क्लैश
भूल भुलैया 3 मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। यह फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है, लेकिन लगता है कि इस बार फिल्म को जबरदस्त टक्कर मिलने वाली है क्योंकि साथ में रिलीज हो रही है रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन। जी हां, दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट 1 नवंबर है। इस दौरान दोनों ही फिल्मों के बीच भारी क्लैश देखने को मिलने वाला है।