Dehradun Accident: पांच दोस्तों की एक साथ जली चिताएं, किसी का बुझा इकलौता चिराग, तो ​किसी के टूटे सपने

News online SM

Sachin Meena

देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया। दिन भर हादसे के वीडियो और घटना सबके जुबान पर रहे। मंगल का दिन 6 परिवारों के लिए अमंगल लेकर आया और शाम को 6 में से पांच दोस्तों की चिताएं एक साथ जली।

जिनमें से तीन युवतियां भी शामिल हैं।

 

हर कोई इस हादसे के बारे में सुनकर सन्न हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की पूरी छत टूटकर पिछले हिस्से से चिपक गई। रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार की पूरी छत टूटकर पिछले हिस्से से चिपक गई।

 

कार पर अभी नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई थी जो हाल में ही खरीदी थी। जिस कंटेनर से एक्सीडेंट हुआ वह कंटेनर भी इस भयानक हादसे का एक मात्र सबूत बनकर खड़ा है, जिस पर गाड़ी के कुछ हिस्सा चिपका हुआ है। ओएनजीसी चौक पर सोमवार देर रात डेढ़ बजे के आसपास बेहद तेज रफ्तार कार कंटेनर के पिछले हिस्से से टकराई थी। जिसमें 6 दोस्तों की दर्दनाक मौत हुई।

 

जिस जगह हादसा हुआ वहां पर सड़क में शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़े मिले। नई कार में 7 दोस्त सवार थे, जिनमें से एक की जान बची वह भी गंभीर रुप में अस्पताल में भर्ती है। जो तस्वीर हादसे की सामने आई है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाकि 6 दोस्तों को मौत कब छुकर निकल गई इसके लिए उन्हें सेकेंड भी समय का एहसास नहीं हुआ होगा वो भी ऐसी दर्दनाक मौत की जिसने देखा उसकी रूह कांप जाए।

 

सुबह सुबह परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली हर कोई अस्पताल की तरफ दौड़ पड़े। रात में जो बच्चे घर पर ही होने की बात कर रहे थे, उनकी देर रात एक्सीडेंट में कैसे मौत हो गई, इस बात से हर कोई हैरान और परेशान हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानेंं तो हादसे में जान गंवाने वाले कुछ दोस्त युवा महोत्सव से लौट रहे थे, लेकिन इस बीच 7 दोस्त कहां मिले और घटनास्थल तक कैसे मिले। इस बात की पुख्ता जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। सोशल मीडिया में घटना से संबंधित वीडियो वायरल हो रहे हैं।

 

इस हादसे में जिनकी मौत हुई उनकी पहचान गुनीत (19) पुत्री तेज प्रकाश सिंह निवासी साईं लोक, जीएमएस रोड, कुणाल कुकरेजा (23) पुत्र जसवीर कुकरेजा निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, ऋषभ जैन (24) पुत्र तरुण जैन, निवासी राजपुर रोड जाखन, नव्या गोयल (23) पुत्री पल्लव गोयल निवासी आनंद चौक, तिलक रोड, अतुल अग्रवाल (24) पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालीदास रोड और कामाक्षी (20) पुत्री तुषार सिंघल निवासी कांवली रोड देहरादून के रूप में हुई है। कामाक्षी माता पिता की अकेली संतान थी।

 

इनमें कुणाल बीबीए, कामाक्षी बीकॉम और गुनीत बीबीए अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे। जबकि, ऋषभ जैन ने राजपुर रोड स्थित एक विवि से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने परिवार के कारोबार में हाथ बंटा रहा था। अतुल अग्रवाल के पिता का सहारनपुर में पटाखों का कारोबार है।

 

इनमें से पांच के शवों का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। जबकि, कुणाल के परिजन हिमाचल प्रदेश से देर शाम देहरादून पहुंचे हैं। परिजन कुणाल के शव का हरिद्वार में अंतिम संस्कार करेंगे। जबकि, सिद्धेश अग्रवाल (25) पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी राजपुर रोड हादसे में घायल हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *