ट्रेन से भी सस्ता हुआ फ्लाइट का किराया, IndiGo दे रही सिर्फ 1111 रुपये में हवाई सफर का मौका

News online SM

Sachin Meena

IndiGo ने अपने फ्लाइट की टिकट की कीमतें कम कर दी हैं. दरअसल, एयरलाइन ने गेटअवे सेल (Getaway Sale) लॉन्च की है. अब आप यह सोच रहे होंगे कि इस सेल के तहत फ्लाइट टिकट आखिर कितना सस्ता हुआ है.

IndiGo अब डोमेस्टिक फ्लाइट का टिकट सिर्फ 1111 रुपये में ऑफर कर रही है. Air India और Vistara के विलय के बाद इंडिगो ने पैसेंजर को आकर्षित करने के लिए इस सेल की शुरुआत की है.

 

ये भी पढे़:भारत में खटाखट बढ़ रहे हैं करोड़पति, 10 करोड़ इनकम वालों ने किया सरप्राइज ! कौन हैं ये अमीर

 

एयरलाइंस मार्केट में IndiGo और Air India बिग जायंट्स हैं. टाटा ग्रुप ने Vistara और Airasia India का विलय Air India के साथ कर दिया है. इस वजह से अब एयर इंडिया और इंडिगों के बीच एविएशन बाजार में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है.

 

किराया का ब्योरा विस्तार में…

 

IndiGo अपने ग्राहकों को इंडिगो वेबसाइट (goindigo.in) या इंडिगो मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुकिंग पर शानदार डिस्काउंट देगी. गेटअवे सेल (Getaway Sale) के जरिए यात्री 11 से 13 नवंबर 2024 के बीच टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं. इसके तहत यात्री 1 जनवरी से 30 अप्रैल 2025 के बीच यात्रा करने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.

 

इस ऑफर के दौरान सभी इंडिगो उड़ानों पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए एक तरफ का किराया INR 1,111 रुपये और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए INR 4,511 रुपये से शुरू होगा. साथ एयरलाइन ऐड-ऑन पर छूट भी दे रही है.

 

सेल के जरिए टिकट रेट

 

डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए एकतरफा किराया INR 1,111 रुपये से शुरू.

इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए एक तरफ का किराया INR 4,511 रुपये से शुरू

डोमेस्टिक रूट्स पर स्टैंडर्ड सीट्स सिर्फ INR 111 में बुक कर सकते हैं, यानि अपनी पसंद की सीट चुन सकते है.

Air India ने भी दिया था ऑफर

 

IndiGo के गेटअवे सेल (Getaway Sale) से पहले Air India Express ने अपने ग्राहकों के शानदार ऑफर देने का ऐलान किया था. दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फ्लैश सेल लॉन्च किया था. इसके तहत एक्सप्रेस लाइट का किराया 1444 रुपये से शुरू था, वहीं एक्सप्रेस वैल्यू फेयर की शुरुआती कीमत 1599 रुपये थी. इस ऑफर के जरिए टिकट बुकिंग की आखिरी तारीख 13 नवंबर 2024 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *