दिल्ली: बढ़ने लगा डेंगू, इस महीने सबसे ज्यादा केस

न्यूज ऑनलाइन एसएम
रिपोर्ट : सचिन मीणा
नई दिल्ली।

इस साल केस बढ़कर 105 हो गए हैं। इस महीने सबसे ज्यादा 23 मामले अब तक सामने आए हैं, जबकि महीना खत्म होने में अभी कुछ दिन बाकी है। एमसीडी ने सोमवार को डेंगू, मलेरिया की साप्ताहिक रिपोर्ट पेश की। इसमें शनिवार तक के आंकड़े शामिल किए गए हैं।

मच्छरों के काटने से हर साल हजारों लोग बीमार होते हैं। पिछले साल 4469 लोग डेंगू, 263 लोग मलेरिया और 48 लोग चिकनगुनिया की चपेट में आए। डेंगू की चपेट में आकर नौ लोगों की जान चली गई। इसके पहले 2021 में रिकाॅर्डतोड़ लोग मच्छर काटने से बीमार हुए। 9613 लोगों को डेंगू, 167 लोगों को मलेरिया और 89 लोगों को चिकनगुनिया हुआ और 23 लोगों ने डेंगू से जान गंवाई थी।

मच्छरों से बचाव ही उपाय
एमसीडी के जन स्वास्थ्य विभाग के एमएचओ-1 ललन राम वर्मा ने बताया कि मच्छरजनित बीमारियों की विशिष्ट दवा या टीका अब तक नहीं बना है, इसलिए मच्छरों से बचाव ही इसका सबसे बड़ा उपाय है। उन्होंने अपील की कि छतों पर कबाड़ इत्यादि न जमा करें, ऐसे सामान जिसमें बरसाती पानी जमा होता हो, उसे साफ कर दें। घर के आसपास कहीं पानी जमा हो रहा हो तो उसे सफाई कर्मियों की सहायता से साफ करा लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *