राजधानी में दिनदहाड़े हुई लूट के मामले में दो संदिग्ध गिरफ्तार, कई इलाकों में पुलिस ने की गश्त
न्यूज ऑनलाइन एसएम
रिपोर्ट : सचिन मीणा
नई दिल्ली।
दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में कार सवार से हुई लूट के मामले में दिल्ली पुलिस ने 2 संदिग्धों को पकड़ा है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
दिल्ली पुलिस ने राजधानी के कुछ हिस्सों में गश्त किया है। दिल्ली पुलिस के विशेष सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि इस गश्त के पीछे मूल उद्देश्य अपराध और आपराधिक रोकथाम है। अपराधियों को कानून का डर होना चाहिए और आम नागरिकों को पुलिस, कानून और सरकार पर भरोसा होना चाहिए।
क्या है मामला?
नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त प्रवण तायल के मुताबिक, पटेल सजन कुमार चांदनी चौक स्थित ओमिया एंटरप्राइजेज में बतौर डिलेवरी एजेंट नौकरी करता है। वह शनिवार शाम को अपने दोस्त जिगर पटेल के साथ दो लाख रुपये लेकर गुरुग्राम देने जा रहा था। जब वह रिंग रोड से प्रगति मैदान टनल में घुसकर कुछ दूर चले तो दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर कैब जबरदस्ती रोक ली। इसके बाद बदमाश नकदी से भरा बैग लूटकर ले गए। तिलक मार्ग थाना पुलिस ने पटेल सजन कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।