नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह
न्यूज ऑनलाइन. सचिन मीणा. नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का तृतीय आयोजन विज्ञान भवन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना , मुख्य सचिव नरेश कुमार की उपस्थिति रही। इस मौके पर माननीय उपराज्यपाल द्वारा UPSC, DSSSB से डिप्लोमा प्राप्त करने वाले लगभग 849 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देकर दिल्ली सरकार में शामिल किया गया। इस मौके पर उपराज्यपाल महोदय ने कहा कि पिछले एक साल में 17,000 से ज्यादा लोगों को पक्की नौकरी दी जा चुकी हैं, जल्द 4500 लोगों को पक्की नौकरी दी जाएगी। उन्होने बताया कि जल्द दिल्ली पुलिस में भी 6,000 नौकरी दी जाएगी। सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को उपराज्यपाल महोदय ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से ही सभी कर्मचारी दिल्ली की सेवा में जुट जाएं और नया कीर्तिमान स्थापित करे।