लायंस क्लब दिल्ली किरण का सेवा दिवस समारोह
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली।
लायंस क्लब दिल्ली किरण 321 A3 द्वारा अपना नव वर्ष सेवा दिवस के रूप में मनाया। क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन भूपेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम सौंदर्यम अकादमी गुरुद्वारा रोड, मधु विहार में मनाया गया|
मुख्य अतिथि उप प्रांतपाल लायन विशाल वडेरा, वरिष्ठ अतिथि पूर्व प्रांत पाल सुरेश बिंदल, नरेश गुप्ता, राजीव अग्रवाल, प्रांतीय सचिव लायन संजीव गौतम, प्रांतीय कोषाध्यक्ष लायन महेश बंसल, संभागीय अध्यक्ष लायन राजेश सेठ, क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रांतीय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि अग्रवाल, प्रांतीय उप कोषाध्यक्ष लायन सत्येंद्र अग्रवाल, पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन विनीता अग्रवाल आदि ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये |
कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद लायन डॉक्टर अंजली गुप्ता एवं नवनिर्वाचित सचिव लायन विकास बंसल ने किया | स्वागत परंपरा का निर्वाह करते हुए 19 जून को आरंभ हुए लायन स्किल डेवलपमेंट ग्रीष्मकालीन कैंप के संबंध में डॉक्टर अंजली गुप्ता ने एवं प्राचार्य निधि दीक्षित ने प्रकाश डाला |
लायन सुरेश बिंदल ने क्लब की गतिविधियों के बारे में और भविष्य की योजनाओं के बारे में विचार रखें| क्लब अध्यक्ष लायन भूपेंद्र तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्लब अपनी परंपरा के अनुसार आज सी ए दिवस और चिकित्सक दिवस का भी आयोजन कर रहा है और क्षेत्र के 11 सनदी लेखाकार एवं 5 चिकित्सकों को सम्मानित करने जा रहा है मुख्य अतिथि लायन विशाल वडेरा ने क्लब को बधाई देते हुए आशा प्रकट की पिछले वर्ष लायन अनिल माथुर के नेतृत्व में जो रिकॉर्ड सेवा कार्य किए हैं इस वर्ष हम और मानव मात्र की सेवा करेंगे |
हमारे प्रांत पाल लायन अशोक मनचंदा जी ने 5 सेवा कार्य हम सभी को करने के लिए आग्रह किया है और उसके प्रेरणा स्त्रोत आपके क्लब के वरिष्ठ तम तथा डिस्ट्रिक्ट के संस्थापक उप गवर्नर लायन सुरेश बिंदल को यह दायित्व सौंपा गया है| प्रथम सेवा सप्ताह 16 जुलाई से 23 जुलाई तक पर्यावरण सुरक्षा का चलेगा इसमें सभी क्लब ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण का कार्य अपने हाथ में लेंगे | इस अवसर पर लायन नरेश गुप्ता, लायन राजीव अग्रवाल, लायन संजीव गौतम ने भी संबोधित किया | इस दिन को और अधिक सेवा को समर्पित करने के लिए सिंगल मदर के दो बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए एच पी ब्रांड का श्रेष्ठ लैपटॉप भी भेंट किया गया | कैंप में ई.डब्ल्यू.एस. परिवार के लाभान्वित ने अपने हाथों से बनाए कपड़े और कागज के फूलों से अतिथियों का स्वागत किया शिविर में भाग लेने वाली महिलाओं और बच्चियों के मध्य शत-प्रतिशत उपस्थिति वाली लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |
क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन एस जयरमण ने घोषणा कि इसी वर्ष डिस्ट्रिक्ट का प्रथम परमानेंट सेवा परियोजना अहिंसाधाम लायन नेत्र चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ हो जाएगा जितनी बाधाएं आनी थी उन सब का निदान कर लिया गया है लायन सुरेश बिंदल के मार्गदर्शन तथा लायन एस जय रमन जी के निरंतर किए गए प्रयास के फल स्वरूप पूरे मल्टीपल में एक लाख डालर की अंतरराष्ट्रीय ग्रांट स्वीकार की गई है यदि उसका सही उपयोग हुआ तो दूसरा अनुदान भी मिलेगा | इस अवसर पर अहिंसा धाम की डॉ मोनिका सक्सेना ने भी अपने विचार रखे | पूर्व प्रधान लायन ओमकार अग्रवाल ने धन्यवाद किया तथा घोषणा की हम अपना विशेष सेवा कार्य सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम 26 नवंबर को आयोजित करेंगे। इसके लिए सभी का सहयोग आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा ज्यादा से ज्यादा वर वधु का रजिस्ट्रेशन करवाएं |
इस कार्यक्रम में ईडब्ल्यूएस की 27 कन्याओं को इस योग्य बना दिया गया है कि वह निकट भविष्य में अपने पांव पर खड़ी होकर किसी पार्लर में काम कर सकती हैं विवाह शादियों में मेहंदी का काम कर सकती हैं वैवाहिक लेडीज संगीत में नए-नए तरीकों से साड़ियां पहनाने का कार्य कर सकती है इस अवसर पर सक्षम बेटियां सशक्त समाज योजना पर कार्य किया गया |