बिगड़ते मानसून पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने एमसीडी आयुक्त को लिखा पत्र
न्यूज़ ऑनलाइन एसएम. सचिन मीणा. नई दिल्ली
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली नगर निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती को पत्र लिखकर उनका ध्यान हर वर्ष मानसून के दौरान एवं बाद दिल्ली में कमजोर खतरनाक भवनों के गिरने से होने वाले हादसों की ओर आकृष्ट मांग की है। इस वर्ष मानसून उग्रता को देखते हुऐ नगर निगम अविलंब खतरनाक पुराने भवनों का वास्तविक सर्वे कराये और उनमे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करे ताकि मानसून भवन गिरने से होने वाले किसी भी हादसे को रोका जा सके। इसके साथ ही पत्र में कहा गया है की नगर निगम अधिकारियों ने इस वर्ष खतरनाक सर्वे के नाम पर केवल रस्म अदायगी की है और कल की ही बारिश में सिविल लाइन, मुकुंदपुर, सीलमपुर, श्रीनिवासपुरी आदि में मकान गिरने, छज्जा गिरने, स्कूल दीवार गिरने के हादसे हुऐ हैं।
इस वर्ष मानसून बहुत उग्र रहने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने कई है अतः अतिरिक्त सावधानी आवश्यक है अतः निगम संवेदनशील क्षेत्रों में तुरंत सर्वे करा कर भवन खाली करवाये। भाजपा प्रवक्ता कपूर ने पुरानी दिल्ली के चंदरावल, मलकागंज, मोरी गेट, चांदनी चौक, लाल कुआं, बल्लीमारान, चितलीकबर, सीता राम बाजार, सदर बाजार, मोतिया खान, पहाड़ गंज एवं करोल बाग के आलावा सीलमपुर, शाहदरा, नरेला, नांगलोई, मंगोलपुरी, संगम विहार, किराड़ी आदि क्षेत्रों जहाँ पुराने खतरनाक भवनों का बहुल है पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया है।