प्रत्येक बाढ़ पीड़ित परिवार को दिल्ली सरकार तुरंत 5000 रुपये सहायता राशि दे : चौ0 अनिल कुमार
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने आज मयूर विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे ठहरे हुए बाढ़ प्रभावित पीड़ितों से से मुलाकात की और वहां जरुरतमंदों को खाने का सामान, फल, बिस्कुट, पीने का पानी सहित अन्य राहत सामग्री का वितरण किया। मयूर विहार पुस्ता पर बसे हजारों लोग बाढ़ से बचने के कारण यहां विस्थापित हुए है परंतु यहां सरकार की ओर से संतोषजनक इंतजाम नही है। हजारों लोगों के लिए सिर्फ 3-4 टायलेट ब्लाक, पीने के पानी और राहत सामग्री की कोई व्यवस्था न होना, सरकार की विफलता को दर्शाता है।
इसके साथ ही चौ0 अनिल कुमार ने घोषणा की कि जब तक मयूर विहार फेस का राहत कैंप रहेगा, दिल्ली कांग्रेस द्वारा प्रतिदिन सभी लोगों के लिए पका हुआ स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जाऐगा। प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की कि दिल्ली सरकार राहत शिविर में रहे रहे प्रत्येक परिवार को तुरंत 5000 रुपये सहायता राशि दे ताकि उन्हें बाढ़ से उजड़ने के बाद थोड़ी राहत मिल सकें। बाढ़ पीड़ितों से मिलने वालों में प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक आसिफ मौहम्मद खान, जिला अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार, कम्युनिकेशन विभाग के वाईस चेयरमैन अनुज आत्रेय सहित क्षेत्रीय ब्लाक अध्यक्ष व कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल थे।