कांग्रेसी कार्यकर्ता पिछले 5 दिनों से बाढ़ पीड़ितों की कर रहे है हर संभव मदद


न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली।

बाढ़ प्रभावित इलाकों में गरीब लोगों को खाने पीने की दिक्कत न हो उसके लिए दिल्ली प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और निगम पार्षदों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली में कही पर कोई भी बाढ़ पीड़ित भूखा न रहे उनके लिए कांग्रेस तन मन और धन से उनकी मदद करने के लिए प्रयासरत है।
इसी कड़ी में 5 दिन से लगातार अरिबा किचन की तरफ से बाटला हाउस के लाल स्कूल में बनाए गए रिलीज सेंटर में बाढ़ पीड़ितों को बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से खाना खिलाया जा रहा है। वही इस मौके पर पार्षद एवं एमसीडी में काबिज कांग्रेस दल की नेता नाजिया दानिश, पूर्व पार्षद शोएब दानिश और पार्षद अरीबा खान, पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद ने भी सामूहिक रूप से एकत्रित होकर गरीबों के पेट की भूख मिटाई। इसके साथ ही कांग्रेस के अन्य पार्षद हाजी मोहम्मद जरीफ, हाजी समीर के अलावा पार्षद सबिला बानो, खुशनूद अहमद, पार्षद नाजिया खातून, जावेद, शगुफ्ता जुबेर, शीतल चौधरी और मनदीप सिंह ने भी गरीब लोगों को खाना खिला कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इसके अलावा पार्टी के मौजूदा लोगों में सबा इसरार, सरवर अहमद, गुड्डू अमजद, गुड्डू त्यागी, खुर्शीद अनवर, भाई मुख्तार, शहनाज परवीन, निजात शाहीन और शगुफ्ता बशीर ने भी शिरकत कर बाढ़ प्रभावितों का हौसला बढ़ाया और राहत कैंप में रह रहे मौजूद बाढ़ पीड़ितों से कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके इस दुख की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *