महापौर ने शिक्षा मंत्री के साथ मेगा पीटीएम में भाग लिया


न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली।

दिल्ली नगर निगम ने शनिवार को अपने सभी 12 जोनों के स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया। मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने शिक्षा मंत्री आतिशी के साथ कालकाजी और ओखला स्थित निगम प्राथमिक विद्यालय में आयोजित पीटीएम में भाग लिया। इस दौरान अभिभावकों से फीडबैक भी लिया। मेगा पीटीएम आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों की प्रगति का आंकलन करना और अभिभावकों के साथ विचार विर्मश करना है।
इस मौके पर महापौर ने कहा कि स्कूलों में अभिभावकों की हिस्सेदारी बहुत महत्वपूर्ण है। बच्चों के शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए अभिभावकों का जागरूक होना भी बहुत जरूरी है। मेगा पीटीएम में आकर ही अभिभावकों को पता चलेगा कि बच्चा पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलम एक्चिविटी में कैसा है। इसके साथ ही शिक्षकों को भी पता चलेगा कि अभिभावक घर पर बच्चे की पढ़ाई में कितनी रूचि लेते हैं। हम सभी का सपना है कि हम दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तर्ज पर ही निगम स्कूलों में भी बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा दें।
वही शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि बच्चों की शिक्षा हमारी प्राथमिकता रही है। हम दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस प्रयास में हम सफल भी हुए हैं। हम निगम स्कूलों को भी विश्वस्तरीय बनाने के लिए प्रयासरत हैं। स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ सफाई, गार्ड, पीने का पानी, शौचालय की भी अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। हमें भरोसा है कि हम अगले कुछ वर्षों में एमसीडी स्कूलों को विश्वस्तरीय बना देंगे। इस अवसर पर विधायक सहीराम, क्षेत्रीय पार्षद ममता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

मच्छर जनित बीमारियों के प्रति बच्चों को भी किया जागरूक
शिक्षकों द्वारा बच्चों को मच्छर जनित बीमारियों जैसे- डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि को लेकर जागरूक भी किया गया। अभिभावकों को भी सलाह दी गई कि वे घर पर भी बच्चों को ध्यान रखें। उन्हें पूरी बाजू के कपड़े पहनाए। अपने आसपास पानी का जमा ना होने दें और घर की छत आदि पर रखे गमले, कूलर आदि का पानी बदलते रहे ताकि उनमें मच्छर पैदा ना हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *