Delhi MCD ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

न्यूज़ ऑनलाइन एसएम

सचिन मीणा

नई दिल्ली

दिल्ली एमसीडी की तरफ से लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए बुनियादी परेशानियों से जुड़े किसी भी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर और 311 ऐप की सुविधा को जारी किया है. इस पर जनता द्वारा घर बैठे शिकायत करके उसका समाधान करवाया जा सकता है. इनमें स्वच्छता से संबंधित, जलभराव, पेड़ के कटाव, अतिक्रमण व अन्य समस्या के लिए दिल्ली के लोगों द्वारा 155305 पर कॉल करके और 311 ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराकर घर बैठे ऐसी समस्याओं का हल प्राप्त किया जा सकता है. इससे पहले दिल्ली के लोगों को अपनी सुनवाई के लिए दफ्तरों के चक्कर भी काटने पड़ते थे.

बदलते मौसम में दिल्ली वालों की समस्याएं और बढ़ जाती है जिसके समाधान के लिए अब दिल्ली एमसीडी की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. साथ ही 311 ऐप पर शिकायत दर्ज करा कर उनका समाधान करवाया जा सकता है. बता दें कि, यह सुविधा दिल्ली के लोगों को घर बैठे उपलब्ध होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *