आयोग के चेयरमैन ने रोहिणी जोन की उपायुक्त से की मुलाकात
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली।
दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने रोहिणी ज़ोन की उपायुक्त निधि मालिक के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में सफाई कर्मचारियों से सम्बंधित सभी ज्वलंतशील मुद्दों पर गहन चिंतन और विचार विमर्श किए। वही बैठक के दौरान चेयरमैन ने रोहिणी ज़ोन की उपायुक्त निधि मालिक और उनके अधिकारियों के कार्यों की भी सराहना की। इसके साथ ही कर्मचारियों के ई पी एफ के मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने बताया कि दिल्ली नगर निगम के सभी 12 जोनों के उपायुक्तों से मीटिंग करने का उद्देश्य कर्मचारियों से सम्बंधित कार्यों में तेजी लाना है। गहलोत ने कहा कि तीन महीने के अंतराल पर इसी ज़ोन पर पुनः समीक्षा बैठक की जाएगी। और जिसका व्यापक रूप से कर्मचारियो को फायदा भी होगा। चेयरमैन ने अंत में कहा कि यदि कोई भी अधिकारी इस बाबत लापरवाही करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।