DELHI NEWS: फर्जी निकली बम की सूचना, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़ ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में स्थ्ति इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी मिली। एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में विमान का निरीक्षण चल रहा है। सभी यात्रियों को उनके सामान सहित सुरक्षित उतार लिया गया है।
GMR कॉल सेंटर को आज फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 8 बजकर 53 मिनट पर जीएमआर कॉल सेंटर पर दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की सूचना मिली है। इसके बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है। अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला। साथ ही कोई संदिग्ध सामान तक नहीं मिला है। विमान के अंदर और बाहर जांच कर ली गई। लेकिन कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है।
खत्म हुआ तलाशी अभियान
पुलिस के अनुसार विमान में किसी भी प्रकार की संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है। अब पुलिस ने तालाशी अभियान खत्म कर दिया है। बम की कॉल को हॉक्स कॉल डिक्लेयर किया गया। दिल्ली पुलिस फर्जी कॉल करके बम की झूठी जानकारी देने के मामले में एफआईआर दर्ज कर कॉलर की पहचान कर रही है।