गौ सेवा करने वाले भक्तों पर भगवान श्री कृष्ण की कृपा स्वतः ही बरसती है : महात्यागी


न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली :

अंतर्राष्ट्रीय महात्यागी खालसा के श्री महंत एवम महामंडलेश्वर श्री राम गोविन्द दास महात्यागी जी महाराज के पावन सानिध्य में सिद्ध पीठ श्री सीता राम सन्त सेवा मन्दिर एवम गौशाला ( स्थित :- चन्दू पार्क पुरानी अनारकली दिल्ली ) में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव 7 सितम्बर को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह में कृष्ण भक्तों , गोविंदाओं व अन्य धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं द्वारा सबसे पहले राम गोविन्द दास महात्यागी जी महाराज के सानिध्य में सामूहिक रूप से गौ माता का पूजन किया गया ततपश्चात गौ माता को हरा चारा खिलाकर राष्ट्र की खुशहाली की कामना की गई । इस मौके पर महात्यागी जी महाराज ने उपस्थित गौ भक्तों पर ज्ञान गंगा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि गौ सेवा करने वाले भक्तों पर भगवान श्री कृष्ण की कृपा स्वतः बरसती है । भगवान कृष्ण ने स्वयम कहा है कि गौ की सेवा करने वाले को मेरी पूजा करने की कोई आवश्यकता नही है । यह भी स्मरण रहे कि भगवान कृष्ण के दिखाए मार्ग पर चलने वाले को कभी हताश नहीं मिलती
अंत मे महाराज जी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवम गौ की महिमा का उल्लेख करते हुए बताया कि मानव जाति के लिए पृथ्वी पर गौ से बढ़कर उपकार करने वाली कोई और वस्तु नही है ।मनुष्य इसका ऋण कभी नही उतार सकता । क्योंकि गौ पूजा में ही भगवान कृष्ण सहित सभी देवों की पूजा समाहित है ।
इस मौके पर महाराज जी ने मानव जीवन बचाने हैतू पृथ्वी पर हरियाली बढ़ाने का भी सन्देश दिया । महाराज जी ने भगवान कृष्ण का सन्देश सुनाते हुए बताया कि कृष्ण ने हजारों वर्ष पूर्व कहा था कि जब तक पृथ्वी पर हरियाली अर्थात पेड़ पौधे , जंगल रहेगा तब तक मानव जीवन सुरक्षित रहेगा । इसलिए “वृक्ष लगाओ – जीवन बचाओ”की मुहिम चलाओ।
जन्माष्टमी के मौके पर मन्दिर में स्थापित भगवान श्री कृष्ण सहित सभी देवी देवताओं का अलौकिक श्रंगार किया गया । भगवान कृष्ण के अलौकिक स्वरूप के दर्शनार्थ मन्दिर में कृष्ण भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी । मन्दिर परिसर राधे राधे व भगवान श्री कृष्ण के जयकारों से देर रात तक गुंजायमान होता रहा । रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण के जन्म के समय 108 दीपकों के साथ भगवान की आरती करने के साथ साथ छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *