क्यों हटाया जा रहा है रैन बसेरों के सैकड़ों कर्मचारियों को – जवाब दे केजरीवाल सरकार : कपूर


न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली :

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली सरकार के नाइट शेल्टर रैन बसेरों के सैकड़ों कर्मचारियों को उन एनजीओ द्वारा हटाए जाने पर हैरानी जताई है, जिन्हें प्रबंधन सौंपा गया है। दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि हर दूसरे महीने हम सुनते हैं कि दिल्ली सरकार द्वारा फंड में कटौती के कारण रैन बसेरा में भोजन की आपूर्ति बंद कर दी गई है। कल रैन बसेरा के बर्खास्त कर्मचारियों ने आईटीओ स्थित डीयूएसआईबी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया क्योंकि दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री और डी.यू.एस.आई.बी. अधिकारियों ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया, जिससे पता चलता है कि केजरीवाल सरकार कर्मचारियों के प्रति कितनी असंवेदनशील है। साथ ही कहा कि जिस तरह से रैन बसेरा का फंड बार-बार रोका जा रहा है और अब सैकड़ों कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है, उससे साफ है कि केजरीवाल सरकार डी.यू.एस.आई.बी. नाइट शेल्टर रैन बसेरों को बंद करना चाहती है। जबकि दिल्ली में पहले से ही सैकड़ों सामाजिक-धार्मिक संगठन धर्मार्थ धर्मशालाएं आदि चला रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि दिल्ली सरकार बेघरों के प्रति अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *