शाहदरा साउथ जोन के डीएचओ सहित स्वास्थ्य निरीक्षकों को भी किया गया सम्मानित
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। भारत सरकार ने इस वर्ष जी 20 सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी की है जिसे विश्व स्तर पर भी सराहा गया है।
यह पहचाने गए विभागों के प्रत्येक कर्मचारी के निर्धारित कर्तव्यों के प्रति समर्पित प्रयासों के बिना संभव नहीं होता जिन्हें जी20 सम्मेलन के दौरान विशिष्ट कर्तव्य दिए गए थे।
दोनों जिलों के डीएम के समन्वय से डीसी/एसएसजेड की देखरेख में जन स्वास्थ्य विभाग एसएसजेड/एमसीडी द्वारा किए गए सकारात्मक प्रयासों की पहचान की गई है और तदनुसार शाहदरा साउथ जोन के डीसी अंशुल सिरोही की अगुवाई में शाहदरा साउथ जोन के उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सौरभ मिश्रा व उनके स्वास्थ्य निरीक्षकों में मुकेश कुमार, पवन कुमार, रविंद्र सिंह, के के गुप्ता, कपिल मावी, हीरा लाल तेजा और स्वास्थ्य निरीक्षक मदन सिंह को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए है।