वरिष्ठ महिला स्वच्छता कर्मी ने किया नवनिर्मित स्वच्छता सैनिक शेल्टर हाउस का उद्घाटन
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। मयूर विहार में फेज 1 स्थित पैकेट 5 के नजदीक ITI भवन के पीछे कोटला रोड पर सोमवार को स्वच्छता सैनिकों के विश्राम के लिए नवनिर्मित स्वच्छता सैनिक शेल्टर हाउस स्वच्छता सैनिकों को समर्पित किया गया।
यह उद्घाटन राजवती (वरिष्ठ स्वच्छता कर्मचारी) द्वारा करवाया गया।
वहीं उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जिलाध्यक्ष नितिन त्यागी, विधायक रोहित मेहरोलिया, निगम पार्षद बीना बालगुहेर, विधानसभा अध्यक्ष सत्यनारायण बुटोलिया, संगठन मंत्री अमित वर्मा, तीनो ब्लॉक अध्यक्ष, सभी आर डब्ल्यू ए. के अध्यक्ष, पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, दिल्ली नगर निगम के सफाई निरीक्षक इरजेश कुमार व उनके अन्य पर्यवेक्षक एवं कर्मचारियों के साथ साथ क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें।