संविधान ने देश का समाज का गरीबों का कल्याण किया है : सुरेंद्र सिंह चंदेल


न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
साहिबाबाद । राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना सामाजिक संगठन द्वारा शाहिद प्यारेलालपुरी कॉलोनी लोनी रोड लाजपत नगर
महर्षि वाल्मीकि मंदिर के परागण में संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन संस्थापक सुरेंद्र सिंह चंदेल ने की। जिसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि आज के दिन 26 नवंबर 19 49 को संविधान बनाकर बाबा साहब अंबेडकर जी ने तैयार करके भारत सरकार के राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद जी को सुप्रीत किया।

*2 साल 11 महीने 18 दिन में तैयार हुआ था संविधान*

जिसको बनाने में संविधान कमेटी को 2 साल 11 महीने 18 दिन लगे जिससे आज हमारा देश चल रहा है और नए-नए कीर्तिमान बना रहा है अगर संविधान नहीं होता तो आज दबे कुचले मजदूर वंचित समाज को पढ़ने का लिखने का धन रखने का देश का शासक बनने का अधिकार नहीं मिलता संविधान ने देश का समाज का गरीबों का कल्याण किया है।
इसलिए हम संविधान को बाबा अंबेडकर जी को नमन करते हैं पुष्पांजलि अर्पित करते हैं सभी देशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं हमें अपने बच्चों को पढ़ाई की तरफ ले जाना चाहिए संविधान के बारे में बताना चाहिए तभी जाकर हमारा हमारे समाज का कल्याण होगा बाबा साहब अंबेडकर जी ने कहा था कि संविधान को अगर चलने वाले अच्छे हैं तो संविधान अच्छा साबित होगा अगर संविधान को चलाने वाले अच्छे नहीं है तो संविधान अच्छा साबित नहीं होगा यह सरकार की नियत पर निर्भर है कि वह कैसे समाज के कल्याण के लिए कार्य करती है जो संविधान में दिए हुए उनके अधिकार हैं उनको समय पर देती है या नहीं देती यह सरकार पर निर्भर है।
इसलिए आप सब लोग अपने बच्चों को पढ़ाई लिखाई से इस देश के शासक बनाएं। वाल्मीकि कार्यक्रम के अध्यक्ष सुखपाल, ऋषिपाल जाटव ,राजू चंदेल,राहुल लाहोटी, राजकली देवी, अनिल टाक, राकेश पाल, राहुल वॉल्टन ,मदन लाहोटी ,संजय चंदेल,अनिल ,उषा देवी, सतीश ,भीम ,रवि ,भारती बहन के साथ साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *