महापौर सहित लवली ने तत्कालीन उपमहापौर को दी श्रद्धांजलि
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने शनिवार को महान स्वतंत्रता सेनानी और दिल्ली के पहले उप महापौर, लाला राम चरण अग्रवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आईटीओ पर राम चरण अग्रवाल चौक पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर एक सादे समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान नेता सदन मुकेश गोयल, क्षेत्रीय पार्षद, किरण कुमार दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, देवेन्द्र यादव, पूर्व सांसद रमेश कुमार, मुदित अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, पूर्व पार्षद डॉ. आरबी सिंह एवं अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
राम चरण अग्रवाल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए महापौर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि लाला रामचरण अग्रवाल स्वाधीनता के समय अग्रणी नेताओं में थे और वे महान् देश भक्तों की श्रेणी में आते हैं। स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के कारण वे कई बार जेल भी गये। उनका समस्त जीवन लोक कल्याण कार्यों के प्रति समर्पित रहा है।
इसके साथ ही लवली ने कहा कि लाला राम चरण अग्रवाल ने समाज में कई कल्याणकारी और परोपकारी कार्य किए जिसकी वजह से आज भी वह लोगो के बीच याद किए जाते है।
यही नहीं इस महान समाज सुधारक ने गरीब लोगों के रिहाशयी क्षेत्रों के विकास में गहरी रुचि ली ताकि उन लोगों को अधिकतम नागरिक सुविधाएं मिल सकें।