ऑटो ड्राइवर निकला ड्रग्स तस्कर, गिरफ्तार
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली।
पूर्वी जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक ऐसे ड्रग्स तस्कर को अपनी गिरफ्त में लिया है जो दिन के उजाले में ऑटो चलाता था और रात होते ही स्मैक की अवैध सप्लाई करने में जूट जाता था। वहीं आरोपी की पहचान मिथुन निवासी कल्याणपुरी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 110 ग्राम स्मैक भी बरामद की है और जिस पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में कई धाराओं में मुकदमे भी दर्ज है।
पूर्वी जिला की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि आरोपी मिथुन एक ऑटो ड्राइवर है लेकिन अधिक पैसा कमाने की लालच के चक्कर में पड़कर यह ड्रग्स तस्करी के अवैध धंधे में पड़ गया। वहीं आरोपी ने पुलिस टीम को बताया कि वह नंद नगरी इलाके से स्मैक खरीद कर पूर्वी जिला के कल्याणपुरी और खिचड़ीपुर इलाके में अवैध रूप से सप्लाई करता था। वही इस ड्रग्स तस्कर की धर पकड़ के लिए एसीपी ऑपरेशन के पी मलिक के निर्देश अनुसार एक पुलिस टीम बनाई गई। जिसमें एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड के इंस्पेक्टर अरुण कुमार, एसआई प्रवीण कुमार, एएसआई ओम सिंह और हेड कांस्टेबल लाखन को शामिल किया गया। वहीं पुलिस टीम ने अपने सर्विलेंस और मुखबारी के आधार पर खिचड़ीपुर इलाके में स्थित झुग्गियों से एक शख्स को गिरफ्तार किया और जिसकी निशानदेही पर आखिरकार ड्रग तस्कर मिथुन को भी खिचड़ीपुर कल्याणपुरी इलाके से धर दबोचा। वहीं पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 110 ग्राम स्मैक भी बरामद की है और पुलिस आगे की तफ्तीश में जुटी हुई है।