Kejriwal arrested:मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए गिरफ्तार होने वाले देश के पहले नेता बने केजरीवाल
News online SM
Sachin Meena
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाले मामले (Excise policy case) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च की रात गिरफ्तार कर लिया है।
अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं। जी हां, मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए गिरफ्तार होने वाले सीएम केजरीवाल देश के पहले नेता हैं।
इससे पहले लालू प्रसाद यादव, हेमंत सोरेन जितने भी सीएम गिरफ्तार हुए हैं, सबने गिरफ्तारी से पहले इस्तीफा दे दिया था। आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख दिल्ली शराब नीति घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार होने वाले पार्टी के तीसरे नेता हैं। इसके पहले संजय सिंह और मनीष सिसोदिया की भी गिरफ्तारी हो चुकी है।
दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा शराब नीति मामले में गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से इनकार करने के कुछ घंटों बाद ही अरविंद केजरीवाल को हिरासत में लिया गया है। अरविंद केजरीवाल ईडी द्वारा जारी किए गए 9 समन में से किसी में भी पेश नहीं हुए थे।