राधा-कृष्ण भजनों से मंत्रमुग्ध हुए भक्त-खेली फूलों की होली
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। श्री हनुमंत सेवा मण्डल परिवार द्वारा आयोजित होली के पावन अवसर पर आनन्दमयी चतुर्थ पर प्रताप नगर मयूर विहार फेज १ स्थित साध्वी पूनम दीदी के मुखारबिंद से भव्य भजन संध्या का गुणगान किया गया। वहीं कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गुलाब के फूलों की होली का रहा।
इसके अलावा देश के जाने माने भजन सम्राटों ने भी अपनी गायिका से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर श्री हनुमंत सेवा मण्डल के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी ज़िला मयूर विहार के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील गर्ग ने बताया कि उनका मंडल पिछले कई वर्षों से निस्वार्थ इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों को आयोजित करता आ रहा है। जिसमे हजारों श्याम भक्तों को हुजूम उमड़ कर आता है। और जिसकी सुरक्षा के लिए प्रशासन के अलावा श्री हनुमत सेवा मंडल के कई वैलेंटर्स के हाथ में होती है। सभी आमंत्रित भक्तों और राहगीरों के लिए भी भव्य प्रसाद की व्यवस्था की जाती है।
वहीं इस मौके पर गणमान्य अतिथियों के अलावा कई राजनैतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।