गरीब महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन वितरण कर मनाया शहीदी दिवस
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। हर वर्ष की भाँती शहीद चंद्रशेखर आजाद वीर सेना के द्वारा शहीदे आज़म भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू जी के शहीदी दिवस पर भव्य आयोजन हुआ।
जिसमे सेकड़ो मौजूदा लोग व मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस विष्णु शर्मा और बसंत गोयल एवं अन्य अतिथियों की मौजूदगी में शहीदों को याद करते हुए देश भक्ति गीतों और नृत्य की प्रस्तुति के साथ ही संस्था द्वारा मुख्य अतिथियों के हाथों से 31 निर्धन बहनो को सिलाई मशीनें प्रदान की गई एवं सभी अतिथियों को सम्मानित भी किया।
इसके साथ ही शहीद चंद्रशेखर आजाद वीर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गिरी ने कहा कि
हम प्रण लेते हैं की हम शहीदों की याद में जिन्होंने इस देश को आजाद कराने में अपने प्राण न्यौछावर कर दिये उन्हें जीवित रखने के लिए ऐसे आयोजन करते रहेंगे।