साल के पहले चैत्र नवरात्र से पहले सूर्य ग्रहण
News Online SM
Sachin Meena
साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र नवरात्रि के शुरू होने से एक दिन पहले लग रहा है इसलिए हर किसी के मन में इसे लेकर कुछ शंका पैदा हो गई है जैसे कि क्या ग्रहण की वजह से नवरात्रि की पूजा प्रभावित होगी?
दरअसल सूर्य ग्रहण को वैदिक धर्म में अशुभ माना जाता है और जब ये लगता है तो उस वक्त पूजा-पाठ और मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं इसी कारण लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं।
8 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में प्रभावी नहीं
तो आपको बता दें कि 8 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में प्रभावी नहीं है और इसी कारण इसका सूतक काल नहीं लगेगा। इसलिए जब सूतक नहीं लगेगा तो किसी भी तरह की पूजा प्रभावित नहीं होगी इसलिए देवी के भक्त बिना किसी शंका और चिंता के मां दुर्गा की पूजा कर सकते हैं।
कितने बजे लगेगा सूर्य ग्रहण?
तिथि- 08 अप्रैल
दिन- सोमवार
ग्रहणकाल- 09 : 12 मिनट PM से 01: 25 AM (भारतीय समयानुसार )
4 घंटे 25 मिनट तक रहेगा ग्रहण
कहां-कहां दिखेगा?
ऑस्ट्रेलिया , पश्चिम एशिया, दक्षिणी अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, उत्तरी ध्रुव, दक्षिणी ध्रुव, आयरलैंड, कनाडा मेक्सिको दक्षिण-पश्चिम यूरोप।
खास बातें
दरअसल ये पूर्ण ग्रहण है।
साल 1971 के बाद दिखेगा पूर्ण ग्रहण।
ग्रहणकाल में चंद्रमा पूरे तीन मिनट तक सूर्य को ढंक लेगा।
21 मई 2031 में इस तरह का पूर्णसूर्य ग्रहण इंडिया में नजर आएगा।
आदिशक्ति की पूजा 9 अप्रैल से प्रारंभ
चैत्र नवरात्रि का प्रांरभ 9 अप्रैल से हो रहा है।
घटस्थापना का मुहूर्त 9 अप्रैल को सुबग 6:03 AM से 10 :14 AM के बीच है।
सूर्य ग्रहण की वजह से नवरात्रि की पूजा प्रभावित नहीं है।
करें इन मंत्रों से देवी की पूजा
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
ॐ जटा जूट समायुक्तमर्धेंन्दु कृत लक्षणाम|
लोचनत्रय संयुक्तां पद्मेन्दुसद्यशाननाम॥