कंगना रनौत पर भड़के सुभाष चंद्र बोस के पोते

News Online Sm

Sachin Meena

चुनाव की तारीखें नजदीक आ चुकी है। इस बीच, बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत लगातार सुर्खिंयों में छाई हुई हैं। रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार ने कंगना रनौत को फटकार लगाई है।

साथ ही कहा है कि किसी को भी अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए इतिहास को खराब नहीं करना चाहिए।

दरअसल, हाल ही में कंगना रनौत ने जवाहरलाल नेहरू की बजाए नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भारत का पहला प्रधानमंत्री बताया था। जिसको लेकर कंगना सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुई थी। हालांकि, कंगना ने ट्रोलर्स को दोबारा इतिहास पढ़ने की नसीहत तक दे दी थी। नेता जी के पोते ने कंगना को लताड़ा…

एक्स पर एक पोस्ट में सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस ने कहा कि किसी को भी अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए इतिहास को विकृत नहीं करना चाहिए। नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक राजनीतिक विचारक, सैनिक, राजनेता, दूरदर्शी और अविभाजित भारत के पहले प्रधानमंत्री थे। एकमात्र नेता जो भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ने के लिए भारतीय के रूप में सभी समुदायों को एकजुट कर सकते थे। नेताजी के प्रति वास्तविक सम्मान उनकी विचारधारा का अनुसरण करना।

आपको बता दें कि चंद्र कुमार बोस ने पिछले साल सितंबर में यह कहते हुए बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। इसके पीछे उन्होंने उनके सिद्धांत पार्टी के साथ मेल न खाने की वजह बताई थी। उनका इस्तीफा इंडिया बनाम भारत विवाद के बीच आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *