कांग्रेस मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव मे “आप” को देगी समर्थन : लवली
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली नगर निगम में आगामी 26 अप्रैल को महापौर और उपमहापौर के चुनाव में कांग्रेस पार्षद आम आदमी पार्टी महापौर उम्मीदवार महेश खिंची और उप महापौर उम्मीदवार रविन्द्र भारद्वाज का सदन में समर्थन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली से कांग्रेस के सभी पार्षदों ने विचार विमर्श करने के बाद यह फैसला लिया गया कि दिल्ली नगर निगम में महापौर और उपमहापौर के चुनाव में कांग्रेस पार्षद आम आदमी पार्टी महापौर उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे ।
प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, दिल्ली नगर निगम प्रभारी जितेन्द्र कुमार कोचर और निगम में कांग्रेस दल की नेता नाजिया दानिश ने इसकी संयुक्त रुप से घोषणा की। इस अवसर पर कम्युनिकेशन विभाग के वाईस चेयरमैन अनुज आत्रेय और पूर्व निगम पार्षद शोएब दानिश भी मौजूद रहे।