स्वाति मालीवाल बदसलूकी केस में विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज, AAP सांसद बोलीं-‘मुझे लातों से मारा’
News Online SM
Sachin Meena
दिल्ली पुलिस ने AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज करते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व PA विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी है।
दिल्ली सीएम आवास पर हुई बदसलूकी की घटना के तीन दिन बाद सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। स्वाति ने अपने साथ जो हुआ, उसकी पूरी डिटेल भी बयान के जरिए दर्ज करा दी हैं।
इसी के साथ स्वाति मालीवाल ने इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई की उम्मीद जताते हुए मीडिया से कहा कि जो कुछ हुआ वो बहुत बुरा था।
स्वाति मालीवाल ने बताया कि विभव ने मुझे थप्पड़ मारा, लातों से मारा। मेरे पेट में मारा। इतना ही नहीं मेरी बॉडी पर अटैक किया। मालीवाल के बयानों के आधार पर पुलिस ने विभव के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मारपीट, आपराधिक धमकी और एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए FIR दर्ज कर ली है।
गुरुवार शाम को सहायक पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाह के नेतृत्व में दो सदस्यीय पुलिस टीम ने हमले के बाद से संपर्क में नहीं रहीं मालीवाल से उनके घर पर मुलाकात की और विवरण मांगा व बयान दर्ज किए। अधिकारियों की मीटिंग करीब चार घंटे तक चली।
मालूम हो कि सोमवार 13 मई को दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल पर हमला किया था। आप सांसद संजय सिंह ने इसे “दुखद घटना” करार करते हुए कहा था कि मालीवाल जब मुख्यमंत्री से मिलने का इंतजार कर रही थीं, तब विभव ने उनके साथ “दुर्व्यवहार” किया।
बता दें कि दिल्ली पुलिस को लगातार दो कॉल प्राप्त हुईं, दोनों केजरीवाल के आवास से आईं, जिसमें कॉल करने वाली महिला ने खुद को स्वाति मालीवाल बताते हुए केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद पुलिस को फोन किया।