प्रचार के अंतिम दिन भाजपाई ने कड़ी धूप में झोंकी ताकत, भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में स्मृति ईरानी ने किया रोड शो
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली लोकसभा चुनाव क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर विधानसभा के जगतपुरी वॉर्ड में एक विशाल रोड शो का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा की राष्ट्रीय नेता और केंद्रीय मंत्री भारत सरकार स्मृति ईरानी, भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पूर्वी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार हर्षदीप मलहोत्रा,पूर्व अध्यक्ष व विधायक विजेंद्र गुप्ता, लोकसभा प्रभारी व प्रवक्ता ड्रा अनिल गुप्ता, लोकसभा संयोजक महेंद्र आहूजा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय गोयल, विधायक अनिल वाजपाई, भाजपा प्रवक्ता भारत गौड़, निगम पार्षद राजू साई, पंकज लूथरा, रमेश गर्ग,नीमा भगत, रवि चौधरी, सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रिय जनता उपस्थित रहीं।
स्मृति ईरानी जिन्होंने “सास भी कभी बहू थी” सीरियल में अभिनय किया और भारी संख्या में महिलायों उन्हें देखने के लिए सड़कों पर आ गई। स्मृति ईरानी ने भी सभी को अभिवादन स्वीकार किया और हाथ जोड़कर नमस्कार किया।
रोड शो राधेश्याम पार्क से प्रारंभ होकर परवाना रोड़ से होते हुए बलदेव पार्क, खुरेजी, चंदर नगर से होते हुए सोमबाजार चौक पर सम्पन्न हुई। 20 से ज्यादा जगह पर भव्य स्वागत पुष्प गेट बने हुए थे और हर जगह पुष्प वर्षा हुई और बैंड बाजा, डोल नगाड़े संग समा बंधा हुआ था। जगह जगह ऑर्गेनिक ग्रीन पटाखे के साथ अतीशबाज़ी भी हुई।
इस अवसर पर हर्ष मल्होत्रा ने सभी महिलाओं और उपस्थित क्षेत्रिय जनता का अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें आश्वस्त किया कि वे ईमानदारी और निष्ठा से 24×7 समाज सेवा करते रहेगें और विशेष रूप से केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भी विशेष योगदान के लिए आभार व्यक्त किया, कि अपना कीमती समय निकाल कर उन्हें आशीर्वाद देने पूर्वी दिल्ली आएं।