बेबी केयर में नवजातों की जान बचाने वाले बहादुरों को भाजपा ने किया सम्मानित


न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। बीते दिनों विवेक विहार स्थित न्यू बॉर्न बेबी हॉस्पिटल में आग लग जाने के कारण 7 बच्चों की दर्दनाक मृत्यु हो गई और बाकी बचे नवजात बच्चों को स्थानीय निवासियों द्वारा बचाया गया, जो कि बहुत ही सराहनीय व अनुकरणीय प्रयास हैं। जिनका सम्मान मंगलवार को शाहदरा ज़िले स्थित भाजपा कार्यालय, विज्ञान लोक में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम् पूर्वी दिल्ली लोकसभा भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा एवं ज़िला अध्यक्ष संजय गोयल द्वारा किया गया।

*स्वास्थ्य मंत्री को देना चाहिए इस्तीफा*

इस अवसर पर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि ऐसी घटनाएं दिल्ली सरकार में काबिज विधायक, मंत्री और नगर निगम के मुंह पर तमाचा है।

*मासूमों का हाल जानने के लिए घटनास्थल पर भी नही पहुंचे केजरीवाल*

केजरीवाल सरकार के सिस्टम की पोल खोल रहा है और पैरोल जैसी अवस्था में बाहर घूम रहे अरविंद केजरीवाल में इतनी संवेदना नही बची, कि वे घटना स्थल पर नहीं पहुंचे। ऐसी घटनाओं पर सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा होना चाहिए, जिसमें 7 नवजात बच्चो की मौत हो जाती है।
मैं उन बहादुर नागरिकों का आभारी हूं जिन्होंने 5 नवजात बच्चों को उस भीषण आग से बचाया। इस घटना में अपनी जान दांव पर लगाने वाले विनय नारंग,अरुणिमा शर्मा , शशि, अंकित बंसल, मीनाक्षी खरबंदा, जितेंदर गोयल, अनुज खरबंदा, रमेश और बब्बू के साथ साथ अन्य सभी लोगों का आभारी हूं।जिन्होंने उन बच्चों को भीषण आग से बचाया। यह बहुत ही साहसिक,सराहनीय और अनुकरणीय प्रयास हैं।
वहीं इस मौके पर शाहदरा ज़िला के अध्यक्ष संजय गोयल द्वारा सभी साहसिक नागरिकों का सम्मान अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता यासिर जिलानी, ज़िला महामंत्री दीपक गाबा, गीता , भाजपा शाहदरा ज़िला प्रवक्ता भारत गौड़ और पार्षद सुशील उपाध्याय भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *