चाणक्य एग्जिट पोल 2024: किसकी बन रही सरकार जानिए
News Online SM
Sachin Meena
लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण के लिए मतदान के साथ ही पिछले 2 महीने से चला आ रहा चुनावी पर्व आज समाप्त हो गया. 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज देश के 87 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों के लिए वोट डाले गए. लोकसभा चुनावों के अलावा अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव हुए हैं. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 जून, रविवार को घोषित किए जाएंगे. मतगणना के साथ ही गुरुवार को साफ हो जाएगा कि केंद्र की गद्दी पर कौन बैठेगा, किस दल की सरकार बनेगी. लेकिन चुनाव परिणा से 4 दिन पहले अलग-अलग कंपनियों और संस्थानों के एग्जिट पोल्स ने अपने रिजल्ट घोषित कर दिए हैं.
टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार, इसबार 18वीं लोकसभा में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंन- एनडीए फिर से सरकार बनाने जा रहा है. एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार चुनाव में बीजेपी को 335 सीटें मिलने की संभावना है. बीजेपी नीत एनडीए 400 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. कांग्रेस को 50 सीटों पर संतुष्ट रहना पड़ सकता है. इंडिया गठबंधन को 107 सीटों पर जीत मिल सकती है. अन्य के खाते में 36 सीटें आ सकती हैं.
यूपी में नहीं चला हाथी
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन एनडीए को 68 सीटों पर जीत मिल सकती है. कांग्रेस-सपा वाले इंडिया गठबंधन के खाते में 12 सीट आ सकती हैं. बहुजन समाज पार्टी या अन्य दल खाता खोलने में कामयाब नहीं होंगे, ऐसा चाणक्य एग्जिट पोल बता रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 64 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इस बार यहां सीट बढ़ती दिखाई दे रही हैं.
उत्तराखंड की 5 सीटों पर बीजेपी की जीत
उत्तराखंड की 5 सीटों में सभी 5 सीटें बीजेपी को मिलने की बात कही गई है. कांग्रेस और अन्य पार्टियों को जीरो सीट दिखाई गई है. लेकिन इनमें से एक सीट के नतीजे घट-बढ़ सकते हैं. वोट प्रतिशत की बात करें तो उत्तराखंड में बीजेपी को 59 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है. कांग्रेस को 32 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. बता दें कि पिछले दो चुनावों में यहां बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
बिहार में एनडीए को 36 सीट
टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार की 40 सीटों में से एनडीए को 36 सीटें और महागठबंधन को 4 सीटें मिलने की बात कही गई है. एक सीट पर हेरफेर हो सकता है और अन्य दल के खाते में यह सीट जा सकती है. बिहार में एनडीए में बीजेपी, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड- जेडीयू, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास (एलजेपी आर), उपेंद्र कुशवाह की राष्ट्रीय लोक मोर्चा और जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के बीच चुनावी गठबंधन है. विपक्षी इंडिया गठबंधन में लालू प्रसाद यादव का राष्ट्रीय जनता दल- आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई-एम शामिल हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 40 में से 39 सीट मिली थीं, जबकि आरजेडी-कांग्रेस के महागठबंधन को एक ही सीट पर संतुष्ट होना पड़ा था.
इतिहास दोहराएगा छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की लोकसभा की 11 सीटों पर बीजेपी फिर से कब्जा जमाती दिखाई दे रही है. टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल ने राज्य की सभी सीटों पर फिर से कमल खिलने की बात कही है. कांग्रेस को पिछली बार की तरह निराशा ही हाथ लग सकती है.
दिल्ली में बीजेपी को एक सीट का नुकसान
चाणक्य एग्जिट पोल ने दिल्ली की सात सीटों में से 6 पर बीजेपी की जीत दिखाई जा रही है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को एक सीट मिल सकती है. भारतीय जनता पार्टी पिछले दो चुनावों से दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करती आ रही है, लेकिन इस बार उसे एक सीट का नुकसान हो सकता है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा था. जिसमें कांग्रेस ने 3 और आम आदमी पार्टी ने 4 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए.
हरियाणा में बीजेपी के नुकसान
एग्जिट पोल में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा नुकसान होता दिखाया जा रहा है. हरियाणा की लोकसभा की 10 सीटों में से बीजेपी गठबंधन के खाते में 6 सीटें आ सकती हैं. कांग्रेस 4 सीटों पर जीत सकती है. 2019 के चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा था.
मध्य प्रदेश में फिर से केसरिया
मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से एक बार फिर बीजेपी का परचम लहराता हुआ बताया जा रहा है. चाणक्य मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं जिनमें से चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार, सभी सीटों पर बीजेपी जीत सकती है. हालांकि, दो सीटों पर उतार-चढ़ाव होना भी बताया गया है. ये उतार-चढ़ाव कांग्रेस के पक्ष में जा सकता है.
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 29 में से 28 पर जीत हासिल की थी. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के नकुलनाथ ने कब्जा किया था.
हिमाचल प्रदेश में बिजेपी की हैट्रिक
हिमाचल प्रदेश की सभी 4 लोकसभा सीटों पर बीजेपी फिर से जीतती दिखाई दे रही है. हालांकि एक सीट पर स्थिति डांवाडोल बनी हुई है. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा के 7वें और अंतिम चरण में आज 1 जून को वोट डाले गए थे. यहां मंडी लोकसभा सीट पर बीजेपी की ओर से अभिनेत्री कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली है. हमीरपुर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने चुनाव लड़ा है. कांगड़ा और शिमला सीट पर भी कांग्रेस और बीजेपी में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है.
हिमाचल प्रदेश की सभी चारों सीटों पर 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
झारखंड में 12 सीटों पर NDA
झारखंड की 14 सीटों में से बीजेपी गठबंधन के पाले में 12 सीट आने की बात कही जा रही है, जबकि कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन को दो सीटों पर जीत मिल सकती है. अन्य के खाता खाली दिखाया जा रहा है.
मोदी-शाह के गढ़ में फिर से केसरिया
चाणक्य एग्जिट पोल ने दावा किया है कि गुजरात में लोकसभा की 26 सीटों में से 26 पर फिर से बीजेपी जीत सकती है. कांग्रेस और अन्य की झोली हर बार की तरह खाली रह सकती है.
राजस्थान में बीजेपी को नुकसान
वीरों की भूमि राजस्थान में इस बार भारतीय जनता पार्टी को कुछ सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है. राजस्थान की 25 सीटों में से बीजेपी को 22 सीटों पर जीत मिल सकती है. कांग्रेस के खाते में दो और एक सीट अन्य के पास जा सकती है. राजस्थान में 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी.
पंजाब की हर कोई मैदान में
पंजाब की 13 सीटों में से बीजेपी को 3-4 सीट मिल सकती हैं. कांग्रेस को भी इतनी ही सीटों पर दिखाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी के खाते में दो और अन्य को तीन सीट मिल सकती हैं. बता दें कि इस बार पंजाब में सभी पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी ने सभी 13 सीटों पर स्वतंत्र चुनाव लड़ा था. पंजाब में भी आखिरी चरण में 1 जून को वोट डाले गए थे.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजे
महाराष्ट्र की 48 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 33 सीट मिल सकती हैं. कांग्रेस गठबंधन के खाते में 15 सीट आ सकती हैं. महाराष्ट्र में नतीजे चौकाने वाले इसलिए भी साबित हो सकते हैं क्योंकि इस बार यहां शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो-दो गुटों ने चुनाव लड़ा था.
दीदी के गढ़ में खिलेगा कमल
पश्चिम बंगाल से बीजेपी को अच्छी खबर मिल सकती है. यहां लोकसभा की 42 सीटों में से 24 सीट बीजेपी को मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार, ममता बनर्जी के तृणमूल कांग्रेस को 17 सीट और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिल सकती है.
कर्नाटक में बीजेपी का परचम
टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार, कर्नाटक में बीजेपी को 24 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस के खाते में 4 सीटें आ सकती हैं. कर्नाटक में दूसरे और तीसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल तथा 7 मई को वोट डाले गए थे. यहां भारतीय जनता पार्टी ने जनता दल-एस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है.
तमिलनाडु में DMK का जलवा
तमिलनाडु की 39 सीटों में से 10 सीटों पर बीजेपी, डीएमके के खाते में 29 सीट आने का अनुमान लगाया जा रहा है. दो सीटों पर उतार-चढ़ाव की स्थिति है जो बीजेपी या डीएमके से टूटकर एआईएडीएमके के खाते में आ सकती हैं. 2019 के चुनाव में डीएमके गठबंधन ने 39 में से 38 सीटों पर जीत हासिल की थी. एनडीए गठबंधन के खाते में महज एक सीट आई थी.
केरल में यूडीएफ का झंडा
केरल की 20 सीटों में से कांग्रेस गठबंधन यूडीएफ को 15 सीट मिल सकती हैं. बीजेपी को यहां फायदा मिलता दिखाई दे रहा है. पार्टी को 4 सीट मिल सकती हैं. एलडीएफ के खाते में एक सीट आने की संभावना जताई जा रही है.
आंध्र प्रदेश में टीडीपी आगे
आंध्र प्रदेश की 25 सीटों में से टीडीपी गठबंधन के खाते में 22 सीट आने की बात कही जा रही है. वाईएसआर कांग्रेस को 3 सीटों पर जीत मिल सकती है. कांग्रेस और अन्य का खाता यहां खुलता दिखाई नहीं दे रहा है.
तेलंगाना में BJP को फायदा
तेलंगाना की 17 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 12 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है. कांग्रेस को 4-5 और अन्य के खाते में एक सीट आ सकती है.
असम में NDA को 12 सीट
एग्जिट पोल में असम की सभी 14 लोकसभा सीटों के बारे में अनुमान जारी किया गया है. यहां बीजेपी गठबंधन को 12 सीट मिलने की बात कही जा रही है. कांग्रेस तथा अन्य दलों को एक-एक सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.