मुहर्रम को लेकर पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 

न्यूज ऑनलाइन एसएम

सचिन मीणा

 

नई दिल्ली। देश भर में बुधवार को मुहर्रम पर्व मनाया जाएगा।

वहीं मुहर्रम को लेकर दिल्ली पुलिस ने तैयारियां पुरी कर ली है।मुहर्रम पर जुलुस निकालने की प्रथा है। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।

👇You Tube Link

आयोजकों को तय रूट पर ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित ऊंचाई की ही ताजिया निकालने की इजाजत है। जुलूस में हथियारों की प्रदर्शनी पर भी रोक है।

 

शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि मुहर्रम के मद्देनज़र सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।

 

थाना स्तर और जिला स्तर पर अमन कमेटी की बैठक की गई है। आयोजकों को बुलाकर दिशा निर्देशों की जानकारियां दी गई है। तलवारों की नुमाइश पर रोक है।

 

इसके साथ ही 10 फीट से ज्यादा ऊंचाई का ताजिया नहीं निकाला जा सकता है।

 

शाहदरा इलाके की अगर बात करें तो यहां पर 30 जगह पर मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस के मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *